रिटायर्ड एडीजे के एडवोकेट बेटे से सीआई महीन्द्रा शोरूम के मालिक ने की धोखाधड़ी

पुराने मॉडल को नया बताकर थमा दिया, फ्री एक्सेसरीज के नाम पर रकम ली 
भोपाल । जहांगीराबाद पुलिस ने अदालत के आदेश पर इलाके में स्थित सीआई महीन्द्रा शोरूम के मालिक राहुल मलिक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। आरोप है कि शोरुम से फरियादी एडवोकेट को महीन्द्रा एक्सयूवी 300 का 2023 का मॉडल 2024 का बताकर दे दिया गया इतना ही नहीं फ्री एक्सेसरीज के पैसे भी फरियादी से वसूल लिये गये। फरियादी वकील रिटायर्ड एडीजे के बेटे है। पुलिस के अनुसार नंद गांव कॉलोनी बागमुगलिया निवासी आशुतोष सोनकर (35) रिटायर्ड एडीजे आरपी सोनकर के बेटे है, और पेशे से वकील है। जनवरी 2024 में उन्होंने सीआई महीन्द्रा से एक्सयूवी 300 कार खरीदी थी। थोड़े दिनो बाद उन्हें पता लगा कि जो कार उन्हें 2024 का मॉडल बताकर दी गई है, वह 2023 का मॉडल है। साथ ही कार लेते समय शोरूम वालों ने फ्री एक्सेसरीज के तीन हजार से अधिक रुपये भी फरियादी से ले लिये थे। जबकि इससकी कीमत पहले से ही कार की लागत में जुड़ी होती है। मामले को लेकर आशुतोष सोनकर ने कोर्ट में परिवाद दायर किया था। कोर्ट ने जहांगीराबाद पुलिस को सीआई महीन्द्रा शोरूम के मालिक राहुल मलिक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला कायम करने के निर्देश दिए है। केस दर्ज कर पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।