लो आखिर राहुल गांधी को मिल ही गया ठिकाना

अब सुनहरी बाग रोड, बंगला नं.-5 में रहेंगे, प्रियंका ने किया दौरा
नई दिल्ली । कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को दिल्ली में ठिकाना मिल ही गया। उन्हें अब नया घर मिलने वाला है। राहुल गांधी को पिछले साल निचले सदन से अयोग्य घोषित किए जाने के बाद बंगला खाली करना पड़ा था। अब हाउस कमेटी ने बंगला नंबर 5, सुनेहरी बाग रोड की पेशकश की गई है। उनकी बहन प्रियंका गांधी ने सुनहरी बाग रोड स्थित बंगले का दौरा किया तो चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया। पूर्व मंत्री ए. नारायण स्वामी को यह बंगला दिया गया था। उन्होंने अभी तक यह बंगला खाली नहीं किया है।
संसदीय सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि पूर्व कांग्रेस प्रमुख को बंगले की पेशकश की गई है और उनकी ओर से प्रतिक्रिया का इंतजार है। राहुल गांधी के सांसद बनने के बाद से उनका निवास 12, तुगलक लेन था। मानहानि के एक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद पिछले साल लोकसभा से राहुल गांधी को अयोग्य ठहराए जाने के बाद वह घर खाली करना पड़ा था। इसके बाद राहुल गांधी अपनी मां सोनिया गांधी के 10, जनपथ घर में चले गए और अयोग्यता रद्द होने के बाद भी वहीं रह रहे हैं। राहुल गांधी के लोकसभा में विपक्ष के नेता बनने के साथ, वह टाइप 8 बंगले के हकदार हैं क्योंकि उनके पास कैबिनेट मंत्री का दर्जा है