प्रयागराज, 13 नवम्बर (वार्ता) दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन प्रयागराज कुंभ के लिये मेला प्रशासन ने भूमि आवंटन की आवेदन तिथि 15 नवंबर तक बढ़ा दी है।
आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि मेला प्रशासन साधु-संतो की मांग और मेले में आने वाली संस्थाओं की सुविधा के लिए आवेदन करने की तिथि तीन दिन और बढ़ाकर 15 नवम्बर तक कर दी गयी है। इससे पहले भूमि आवंटन की अंतिम तिथि 12 नवम्बर तय की गयी थी।
उन्होंने बताया कि 15 नवंबर तक प्राप्त होने वाले आवेदनों को अभी तक प्राप्त करीब 5000 आवेदनों के साथ शामिल करने के अलावा भूमि की उपलब्धता तथा निर्धारित मानकों के आधार पर प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार करते हुए भूमि की उपलब्धता के आधार पर आवंटन का निर्णय लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 15 नवम्बर के बाद आने वाले आवेदनों पर किसी प्रकार विचार नहीं किया जायेगा।
दिनेश प्रदीप
वार्ता