:: जलकर और सम्पत्तिकर बढ़ाया ; कचरा संग्रहण शुल्क में परिवर्तन नहीं ::
:: सिटी बस में 25 से 75 % तक की छूट ::
:: चार्जिंग सेंटर पर एक साल तक ई-रिक्शा के लिए फ्री चार्जिंग सुविधा ::
:: 150 चौराहों पर फ्री वाईफाई देने की तैयारी ::
:: सम्पत्तिधारक के निवास पर क्यूआर-कोड़ के माध्यम से डिजिटल पता लगायेंगे ::
:: स्ट्रीट लाइट को स्काडा सिस्टम से जोड़ेंगे ::
:: 8 माह में 23 प्रमुख सड़कें बनाने का लक्ष्य ::
इन्दौर । महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने मंगलवार को आत्मनिर्भर नगर निगम और समग्र विकास की अवधारणा को समर्पित इन्दौर नगर पालिक निगम के वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 8232.46 करोड़ रू. का बजट पेश किया। भार्गव ने इसे जनहितैशी बताते हुए कहा कि निश्चित रूप से यह बजट जहाँ एक ओर आमजनमानस की आवश्यकताओं की पूर्ति करने में सक्षम होगा, वहीं दूसरी ओर इस बजट के माध्यम से इन्दौर नगर पालिक निगम आत्मनिर्भरता की ओर प्रभावी कदम बढ़ाने में भी सक्षम होगा।
महापौर के बजट भाषण के पहले नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे की अगुवाई में काले परिधाम में अटल सभागृह में पहुंचे कांग्रेस पार्षद दल ने काफी हंगामा किया। हंगामे के कारण नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे को एक दिन के लिए सदन से निष्कासित कर दिया गया। इससे नाराज कांग्रेस पार्षदों ने बजट का बहिष्कार कर दिया और सदन से बाहर चले गए। इसके बाद महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने iPad के जरिए अपना लिखित बजट भाषण पढ़ा। महापौर ने बताया कि संपत्ति कर और जलकर बढ़ाया, लेकिन कचरा कलेक्शन में वृद्धि नहीं की गई है। उन्होने बताया कि निगम ने 15 वर्षों से करों में वृद्धि नहीं की गई थी। जबकि, नगर निगम सीमा में 29 गांव शामिल हुए हैं। इनका विकास भी जरूरी है। संपत्ति कर में कामर्शियल टैक्स अधिकतम 7 रुपए और रहवासी इलाकों में अधिकतम 3 रुपए बढ़ाया गया है। जल कर में फ्लैट 100 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। कचरा कलेक्शन शुल्क वही है। वह संस्थाएं जहां से डेढ़ टन अथवा उससे ज्यादा कचरा रोजाना निकलता है। उनका टैक्स बढ़ाया गया है।
महापौर भार्गव ने बताया कि इन्दौर की सिटी बसों में उषा, आशा आंगनबाड़ी और महिला सुपरवाइज़र को यात्रा किराए पर 75% की छूट दी जाएगी। साथ ही बाहर से आने वाले स्टूडेंट्स को सिटी बस में 25% की छूट मिलेगी।
महापौर ने बताया कि इन्दौर नगर पालिक निगम ने योग मित्र अभियान के अंतर्गत शहर के सभी 85 वार्डों में योग केन्द्र स्थापित करने का निर्णय लिया था। इसके तहत एक योग शेड़ एवं योग शिक्षक का प्रावधान किया गया था। योग शेड़ों का निर्माण सभी वार्डों में किया जा रहा है, शिक्षकों की नियुक्ति की प्रकिया जारी है। प्रत्येक वार्ड में एक संजीवनी क्लिनिक का प्रावधान किया गया था। 65 संजीवनी क्लिनिक बनकर पूर्ण हो गए है। शेष का कार्य प्रगति पर है। प्रत्येक वार्ड में स्वास्थ्य की दृष्टि से ओपन जिम्नेशियम का निर्माण करने का प्रावधान किया गया है।
:: वर्ष 2021 तक का कर्ज खत्म ::
महापौर भार्गव ने बजट भाषण के दौरान कहा कि इन्दौर नगर निगम ने वर्ष 2021 तक के कर्ज का भुगतान कर दिया है। कई भुगतान वर्ष 2014 से लंबित थे। बजट में इसकी विस्तृत जानकारी दी गई है। निगम ने इस वित्तीय वर्ष के अंत तक 2022 तक के कर्ज समाप्त करने का लक्ष्य रखा है।
:: आवासीय स्कीम की घोषणा ::
महापौर भार्गव ने अपने बजट भाषण में नगर निगम की आय बढ़ाने के लिए इन्दौर में एक आवासीय स्कीम लाने की घोषणा की। इसके अलावा कुछ इलाको में रहवासी/व्यवसायिक बहुमंजिला भवन भी बनाए जाएंगे। जलकर के लिए वन टाइम सेटलमेंट योजना के तहत 50 परसेंट की छूट देने की घोषणा की। 29 गांव की नजूल की भूमियों पर भी नगर निगम अब पीपीपी मॉडल के तहत प्रोजेक्ट लाएगा।
:: शहर की 23 प्रमुख सड़कों के लिए 468 करोड़ का प्रावधान ::
महापौर ने निगम बजट में शहर की 23 प्रमुख सड़कों के लिए 468 करोड़ का प्रावधान किया है, इनमें सुभाष मार्ग, जिंसी से नेमीनाथ चौराहा, जिंसी से लक्ष्मीबाई प्रतिमा, भागीरथपुरा रोड़, भमौरी से राजशाही गार्डन, जंजीरवाला चौराहे से अटल द्वार, मधुमिलन से छावनी चौराहा, एडवांस्ड एकेडमी से रिंग रोड़, जीपीओ से सरवटे बस स्टैंड सहित विभिन्न महत्वपूर्ण सड़कों का निर्माण किया जायेगा। आगामी 8 माह की समयसीमा में इन 23 सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण किया जायेगा।
:: जलप्रदाय के लिए 630.42 करोड़ का प्रावधान ::
जल प्रदाय के लिए प्राजेक्ट अमृत-0.2 के अंतर्गत 1800 करोड़ के नर्मदा परियोजना के चौथे चरण के लिए इस वर्ष बजट में 630.42 करोड़ का प्रावधान किया है। अमृत परियोजना में चार चरणों में कार्य किया जाएगा। जलूद में सम्पवेल, जलूद से इन्दौर (बिजलपुर में सम्पवेल), इन्दौर शहर में वितरण हेतु 35 टंकियां निर्मित की जाएंगी। जलूद में सोलर प्लांट की स्थापना का कार्य जारी है।
:: स्वच्छ भारत मिशन के लिए 450 करोड़ का प्रावधान ::
स्वच्छ भारत मिशन के तहत 450 करोड़ का प्रावधान किया गया है। वेस्ट टू एनर्जी प्लांट को प्राथमिकता, उर्जा उत्पादन कर लाभ अर्जित किया जायेगा। शहर को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है। कचरा संग्रहण के लिए 150 नए वाहन क्रय किये जायेंगे। सीएंडडी वेस्ट प्लांट और ग्रीन वेस्ट प्लांट स्थापित किये जायेंगे। 300 बैकलेन को संवारने का कार्य पूर्ण किया गया है, अब प्रत्येक वार्ड की 5 बैकलेन को संवारने का लक्ष्य रखा गया है।
:: सीवरेज के लिए 266.84 करोड़ का प्रावधान ::
अमृत योजना में सीवरेज कार्य के लिए बजट में 266.84 करोड़ का प्रावधान किया है। महापौर ने बताया कि वर्तमान में कान्ह एवं सरस्वती नदी के अपस्ट्रीम में 5 विकेन्द्रीकृत एसटीपी के निर्माण पूर्ण किये गये है। 117 कि.मी. का सीवेज नेटवर्क बिछाने का कार्य लगभग पूर्ण किया गया है। शहर के जिन क्षेत्रों में सीवर लाईन नहीं है, उन क्षेत्रों में लगभग 50 कि.मी. सीवर लाईन बिछाने का कार्य पूर्ण।
:: बजट के अन्य महत्वपूर्ण प्रावधान व घोषणाऍं ::
- शहर की सम्पूर्ण स्ट्रीट लाइट का डिजिटाइजेशन कर स्काडा सिस्टम से जोड़ा जायेगा। कन्ट्रोल रूम से ऑटोमैटिक ऑन-ऑफ व्यवस्था संभव होगी।
- निगम द्वारा स्थापित चार्जिंग सेंटर पर एक साल तक ई-रिक्शा के लिए फ्री चार्जिंग सुविधा दी जायेगी।
- शहर के 85 उन्नत उद्यानों को अत्याधुनिक सेविंग लाईट्स से सुसज्जित करेंगे।
- शहर के प्रत्येक वार्ड की एक कॉलोनी 100 प्रतिशत सोलर बेस्ड होगी।
- शासकीय भवनों पर सोलर पैनल की स्थापना के प्रयास किये जायेंगे।
- शहर की 30 स्लम बस्ती को ग्रीन स्लम के रूप में विकसित करेंगे।
- शहर के 10 वार्डों को चिन्हित कर एक्यु आई प्रोटोकॉल आधारित परियोजना शुरू करेंगे।
- नागरिकों के लिए बेस्ट रूफ टॉफ गार्डन स्पर्धा आयोजित की जायेगी।
- 4-आर आधारित गार्डन विकसित किये जायेंगे।
- दस्तावेज प्रबंधन सिस्टम द्वारा दस्तावेजों का डिजिटाइजेशन एवं डॉक्यूमेंट मैनेजमेंट का कार्य पूर्ण किया जायेगा।
- नागरिक पत्रिका के डिजिटल संस्करण का प्रकाशन इस वर्ष भी किया जायेगा।
- 1 वर्ष में लीज विभाग के दस्तावेजों का डिजिटाइजेशन एवं डॉक्यूमेंट मैनेजमेंट का कार्य पूर्ण किया जायेगा।
- वर्कशॉप मैनेजमेंट तथा वर्क सुपरविजन का डिजिटाइजेशन किया जायेगा।
- नगर निगम द्वारा सम्पत्तिधारक के निवास पर क्यूआर-कोड़ के माध्यम से डिजिटल पता (DP) जारी किया जायेगा।
- शहर के व्यस्ततम एवं महत्वपूर्ण 150 चौराहों पर डिजिटल सिटी के तहत फ्री वाईफाई सेवा नगर निगम द्वारा उपलब्ध कराई जायेगी।
:: कांग्रेस पार्षदों ने लहराई तख्तियां, नेता प्रतिपक्ष निलंबित ::
टैक्स बढ़ाए जाने से नाराज कांग्रेस पार्षदों ने हंगामा शुरू कर दिया। तख्तियां लेकर परिषद् हॉल में पहुंच गए। सभापति मुन्नलाल यादव ने निलंबित की चेतावनी, लेकिन वह नहीं माने। नारेबाजी करते हुए लगातार तख्तियां लहराते रहे। सभापति ने नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे को 5 मिनट का मौका दिया, लेकिन वह नहीं माने। जिसके बाद उन्हें दिनभर के लिए निलंबित कर दिया गया। इस कार्रवाई के बाद विधायक भाजपा रमेश मेंदोला और महेंद्र हार्डिया भी सदन से उठकर चले गए।
:: बाउंसरों से कांग्रेसियों का विवाद ::
कांग्रेस पार्षदों ने 100 करोड़ के ड्रेनेज घोटाले का विरोध काले कपड़े पहन कर किया। वे तख्ती लेकर परिषद हॉल में जाने लगे तो बाउंसरों ने उन्हें रोकने की कोशिश की। इस बात को लेकर विवाद भी हुआ। टैक्स बढ़ाए जाने के विरोध में कांग्रेस पार्षद धरने पर बैठ गए।