अब लव जिहाद और लैंड जिहाद पर शिकंजा कसेंगे सीएम सरमा

गुवाहाटी । उत्तर प्रदेश के बाद अब असम में भी लव जिहाद रोकने को लेकर बड़ी तैयारी की गई है। यूपी की योगी सरकार ने हाल ही में एक विधेयक पास किया है। इसमें 2021 के एंटी-कन्वर्जन विधेयक में सजा को लेकर कुछ बदलाव किए गए हैं। इसके मुताबिक शादी से जुड़े अपराधों या फिर वर्तमान शादी से जुड़े मामलों में 10 साल से लेकर आजीवन कारावास की सजा का प्रावधान किया गया है। इसी तर्ज पर अब असम सरकार भी लव जिहाद पर लगाम लगाने की तैयार कर चुकी है। मुख्यमंत्री हिमंता बिश्वा सरमा ने इस बात की जानकारी दी।
सरमा ने बताया कि प्रदेश में ऐसे कानून का प्रस्ताव लाया जा रहा है जिसके तहत लव जिहाद के दोषियों को आजीवन कारावास की सजा दी जाएगी। असम में हिंदू और मुसलमानों के बीच जमीन की खरीद-फरोख्त को लेकर भी कानून आने वाला है। हिमंता सरमा इसे लैंड जिहाद का नाम देते हैं। उन्होंने यह बातें गुवाहाटी में भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के दौरान कहीं। गौरतलब है कि यूपी ने हाल ही में एक विधेयक पास किया है। इसमें 2021 के एंटी-कन्वर्जन विधेयक में सजा को लेकर कुछ बदलाव किए गए हैं। इसके मुताबिक शादी से जुड़े अपराधों या फिर वर्तमान शादी से जुड़े मामलों में 10 साल से लेकर आजीवन कारावास की सजा का प्रावधान किया गया है।
हिमंता सरमा ने कहा कि भाजपा प्रदेश के लोगों के अधिकारों की सुरक्षा के प्रति दृढ़प्रतिज्ञ है। उन्होंने कहा कि बारपेटा, माजुली और बाटाद्रवा में ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व की जमीनों की रक्षा के लिए हम एक नया कानून लाने वाले हैं। इसके बाद सिर्फ इसी इलाके के लोग यहां की जमीनें खरीद सकेंगे। सरमा ने सीएए को लेकर कहा कि यह भाजपा सरकार का एक बहादुरी भरा कदम था। हम उन लोगों की बायोमीट्रिक्स को अनलॉक करने जा रहे हैं, जिन्हें ब्लॉक किया गया था। असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने चुनाव के दौरान लव जिहाद पर काफी बातें कीं। यह बेहद वास्तविक और गंभीर मामला है। इसमें जबर्दस्ती कर्न्वजन से लेकर धोखे से प्रेम संबंध बनाने तक के मामले शामिल हैं। हिमंता ने कहा कि अगले कुछ दिनों में हम ऐसे कदम उठाने वाले हैं, जिसके बाद इस तरह का काम करने वालों को आजीवन कारावास की सजा मिलेगी। हिमंता सरमा ने आगे ‘लैंड जिहाद’ को बड़ा खतरा बताया। उन्होंने बताया कि इसको लेकर भी कानून बनाया जा रहा है। असम के सीएम ने कहा कि अगर कोई मुस्लिम हिंदू की संपत्ति खरीदना चाहता है या कोई कोई मुसलमान किसी हिंदू की प्रॉपर्टी खरीदना चाहता है तो इसकी स्क्रूटनी होगी। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ शहर के जितना बड़ा इलाका एक खास तबके के लोगों से मुक्त कराया गया है।