शेख हसीना और सेना प्रमुख वेकर उज जमान

बांग्लादेश में हुआ तख्‍तापलट
-सेना ने कमान संभालते ही लोगों से कहा- हिंसा और विरोध छोड़ें, हम बातचीत करने और मदद को तैयार
ढाका । देश में जारी हिंसक प्रदर्शन के चलते बांग्‍लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया है। सोमवार को शेख हसीना ढाका से सैन्य हेलीकॉप्टर के जरिए भारत पहुंची हैं और वहां से लंदन के लिए रवाना होने वाली हैं। इसी बीच बांग्लादेश के सेना प्रमुख वेकर उज जमान ने ऐलान किया कि सेना ने देश की कमान संभाल ली है। इसके साथ ही उन्होंने प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर मसले का हल निकालने का आव्हान भी किया है।
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने आरक्षण को लेकर देशभर में हुए हिंसक प्रदर्शनों के चलते सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। शेख हसीना ने ढाका स्थित गणभवन से सोमवार दोपहर करीब ढाई बजे सैन्य हेलीकॉप्टर से भारत के लिए उड़ान भरी। उनके साथ उनकी छोटी बहन शेख रेहाना भी थीं। सूत्रों की मानें तो शेख हसीना भारत से सीधे लंदन जाने वाली हैं, जहां उनके ठहरने का इंतजाम पहले ही कर दिया गया है।
इस बीच बांग्लादेश के सेना प्रमुख वेकर-उज-जमान ने देश की कमान अपने हाथ में लेने की घोषणा करते हुए कहा, कि हम इस तरह से विरोध प्रदर्शन करके कुछ हासिल नहीं कर सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि हम अराजकता खत्म कर, राष्ट्रीय एकता को मजबूत करेंगे। उन्होंने राष्ट्रपति से देश की स्थिति पर चर्चा करने की भी बात कही है। उन्होंने विश्वास के साथ कहा कि देश में इस समय कर्फ्यू या आपातकाल लगाने की आवश्यकता बिल्कुल भी नहीं है, आज रात में ही समस्या का समाधान निकाल लिया जाएगा। जमान ने घोषणा की कि प्रधानमंत्री शेख हसीना अपने पद से इस्तीफा दे चुकी हैं। इसी के साथ बातचीत के जरिए अंतरिम सरकार बहुत जल्द बना ली जाएगी। यहां उन्होंने देशवासियों को आश्वस्त किया कि हत्या करने वाले अपराधियों को सख्त सजा दी जाएगी। इसी के साथ उन्होंने कहा कि देश में शांति और अमन कायम रखें। ताकि देश चलाने में हम सक्षम हो सकें।
गौरतलब है कि इस घटनाक्रम से पहले ही सूत्रों से खबर आई थी कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और वो अपनी छोटी बहन शेख रेहाना के साथ देश छोड़ चुकी हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि शेख हसीना और उनकी छोटी बहन शेख रेहाना गणभवन से सेना के विशेष हेलीकॉप्टर के जरिए सुरक्षित निकल गईं हैं। शेख हसीना भारत पहुंच कर लंदन के लिए रवाना होंगी, जहां उनके ठहरने का इंतजाम पहले से ही किया जा चुका था।

हालात के मद्देनजर भारत ने सतर्कता बढ़ाई
बांग्‍लादेश के बिगड़ते हालात को देख भारत ने सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी है। बीएसएफ को पूरी सीमा पर 24 घंटे निगरानी रखने अलर्ट कर दिया गया है। बॉर्डर पर ट्रुप्स की संख्या भी बढ़ा दी गई है। इसी बीच डीजी बीएसएफ पश्चिम बंगाल के दौरे पर पहुंचे और उन्होंने हालात का जायजा लिया है।