इन्दौर । नगर निगम द्वारा विद्युत बचत के लिए शहर में स्ट्रीट लाईट्स को स्काडा सिस्टम से कन्ट्रोल करने के लिए लाई जा रही योजना पर शहर के जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा के लिए रविवार को सिटी बस ऑफिस में महत्वपूर्ण बैठक हुई। जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं शंकर लालवानी की उपस्थिति में हुई इस बैठक में उर्जा संरक्षण के लिए नगर निगम द्वारा किये जा रहे प्रयासों पर बात हुई। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि शहर की सम्पूर्ण स्ट्रीट लाइट्स को स्काडा सिस्टम (सीसीएमएस पैनल) से जोड़ा जाएगा। इससे शहर की स्ट्रीट लाइट्स को कंट्रोल रूम से भी ऑन या ऑफ कर सकेंगे। बैठक में विधायक महेंद्र हार्डिया, रमेश मेंदोला, मधु वर्मा, गोलू शुक्ला सहित एमआईसी मेम्बर्स व अन्य जनप्रतिनिधियों एवं नगर निगम के विद्युत विभाग से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे।