इन्दौर मालवा कला अकादमी द्वारा मल्हार गार्डन पालदा के आडिटोरियम में प्रदेश के ग्यारह खिलाड़ियों को मालवा खेल अवार्ड से सम्मानित किए जाने के समारोह में मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि मध्यप्रदेश होनहार खिलाड़ियों की खदान है। बस उनका हौसला बढ़ाने की जरूरत है। विक्रम पुरस्कार सहित कई तरह के अवार्ड उन्हें आगे बढ़ने की हिम्मत देते हैं। मालवा कला अकादमी अध्यक्ष मनोज वर्मा, अवार्ड संयोजक अशोक गोयल के अनुसार 75 खिलाड़ियों ने इस अवार्ड के लिए आवेदन दिए थे। अलग-अलग खेलों के जानकारों ने ग्यारह क्षेष्ठ खिलाड़ियों को चुना था। जिनमें आईपीएल मैचों में पंजाब टीम की और से खेलने वाले उज्जैन के आशुतोष शर्मा, कराटे की इंटरनेशनल प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल हासिल करने वाले हर्ष बाथम, स्केटिंग के नेशनल और स्टेट मुकाबलों में बीस पदक जीतने वाले अग्रिम जैन, नेशनल कुश्ती में दस और स्टेट में एक गोल्ड मेडल जीतने वाली हंसाबेन राठौड़, नेशनल तैराकी में बाइस तमगे जीतने वाले प्रखर जोशी, साफ्टबॉल में पच्चीस पदक हासिल करने वाली ज्योति पारखे, बैसबॉल में तीन पदक जीतने वाले दिव्यांश पवार और पावर लिफ्टिंग में नौ पदक हासिल करने वाली मीना शर्मा को खेल अवार्ड दिए गए। बास्केटबॉल के हिरेंद्र सिंह तोमर और टेनिस के आलोक हजारे को भी अवार्ड और सर्टिफिकेट दिए गए। चयन समिति में शामिल रहे खेल गुरु चैन सिंह ठाकुर, सविता पारखे, सागर तोंडे, आतिश माली को भी नवाजा गया। मंत्री तुलसी सिलावट के साथ मंच पर विधायक मधु वर्मा, गोलू शुक्ला, दीपेंद्र सिंह सोलंकी, सुमित मिश्रा, गिरीश जैन, विशाल पाठक, सुरेश सितलानी, विश्वजीत सिसौदिया भी मौजूद थे। मेहमानों का स्वागत दिनेश मल्हार, सुनील खांडे, गणेश मानवारे, कमल परिहार, नारायण गोसाई, राजू चौहान, दीपक वर्मा, संदीप सिलावट, वरुण मीणा, पुरुषोत्तम गोयल, सुनील मंडलोई, संजय गुप्ता ने किया।