इन्दौर । एरोड्रम रोड स्थित प्राचीन हंसदास मठ पर बुधवार, 14 अगस्त को सुबह टीला गाद्याचार्य मंगल पीठाधीश्वर, दाऊजी मंदिर डाकोर एवं मलाड मुंबई स्थित हनुमान मंदिर के तपोनिष्ठ संत श्री माधवाचार्य महाराज एवं प.पू. रामानंदाचार्य अयोध्याचार्य महाराज नरसिंह धाम हरिद्वार, अयोध्या, काशी, जगन्नाथपुरी, नैमिषारण्य सहित देश के अनेक तीर्थ स्थलों के महामंडलेश्वर, संत, महंत, त्यागी एवं तपस्वी संतों का सुबह 11 बजे हंसदास मठ पर तीनों आणि अखाड़े, सात खालसों के श्रीमहंत जगदगुरु, सभी तीर्थ के त्यागी संतों का मंगल आगमन होगा। मठ के पुजारी पं. अमितदास एवं महंत यजत्रदास ने बताया कि सभी संत, विद्वानों को शोभायात्रा के रूप में लोहारपट्टी स्थित खाड़ी के मंदिर से सुबह 9 बजे बैंड-बाजों सहित हंसदास मठ पर लाया जाएगा, जहां सभी संतों का गरिमापूर्ण सम्मान किया जाएगा और सभी संत, विद्वान श्रावण मास में रुद्राभिषेक भी करेंगे। मठ के पं. पवनदास महाराज ने बताया कि इंदौर विरक्त संत मंडल के संत, विद्वानों की मौजूदगी एवं हंस पीठाधीश्वर श्रीमहंत स्वामी रामचरणदास महाराज के सानिध्य में यह दिव्य आयोजन होगा। सभी अतिथि संत विद्वान देवालय में पूजा अर्चना एवं गौसेवा भी करेंगे।