10 मंजिला बिल्डिंग की 5 वीं मंजिल पर 8 लोग लिफ्ट में फंसे, हाथ पकड़ 1-1 को खींचकर निकाला

इन्दौर | एक सनसनीखेज घटना में बहुमंजिला इमारत की लिफ्ट नीचे आने को दौरान अचानक बीच में ही रूककर फंस गई। लिफ्ट में सवार रहवासियों में घबराहट फैल गई। बमुश्किल अन्य रहवासियों ने उन्हें जैसे तैसे लिफ्ट का दरवाजा खोलकर खींचते हुए बाहर निकाल। गनीमत रही कि किसी तरह की कोई जनहानि के साथ दुखद हादसा नहीं हुआ। घटना स्कीम नंबर 140 स्थित ग्रैंड एक्सोटिका सनशाइन बिल्डिंग की है जहां दसवीं मंजिल से नीचे आने के दौरान अचानक पांचवीं मंजिल के पास लिफ्ट फंस कर रूक गई। इस दौरान लिफ्ट के अंदर आठ लोग मौजूद थे। ये सभी लोग घबरा गए और मदद के लिए आवाज लगाने लगे। आवाज सुनकर अन्य बिल्डिंग के अन्य रहवासी मदद के लिए आएं लेकिन उनसे भी लिफ्ट का दरवाजा नहीं खुल रहा था। बहुत मशक्कत के बाद बिल्डिंग के रहवासियों ने जैसे तैसे लिफ्ट का दरवाजा खोला और उसके बाद लिफ्ट में मौजूद आठो लोगों को एक-एक का हाथ पकड़कर खींचकर बाहर निकाला। लिफ्ट में बुजुर्ग और महिलाएं भी मौजूद थीं। जिस समय यह घटना हुई तब कोई भी सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं था। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। मामले में पुलिस को भी शिकायत कर दी गई है।