एक्टिवा सवार को सरेराह आया अटैक, हेड कॉन्स्टेबल ने सीपीआर देकर बचाई जान

इन्दौर | इंदौर-महू रोड पर चलती एक्टिवा पर एक व्यक्ति को अचानक अटैक आने के बाद वह पसीने से लथपथ हो गया साथ जा रही उसकी 14 साल की बेटी ने रोते हुए लोगों से मदद मांगी। तभी वहां से गुजर रहे एक हेड कॉन्स्टेबल ने उन्हें सीपीआर देकर उनकी जान बचा ली। मामला किशनगंज थाना क्षेत्र का है पीथमपुर निवासी जगदीश अपनी बेटी के साथ एक्टिवा से जा रहे थे। तभी उन्हें घबराहट हुई तो उन्होंने एक्टिवा साइड में रोकी और गाड़ी पर ही बैठ गए। बेटी पिता को पसीने से लथपथ देख घबराते हुए लोगों से मदद मांगने लगी। कुछ देर में वहां भीड़ लग गई। संयोग से किशनगंज थाने में पदस्थ हेड कॉन्स्टेबल राघवेंद्र रघुवंशी घटनास्थल के पास से अपनी बाइक से जा रहे थे तो वहां उन्होंने भीड़ देखी रुककर पूछा तो बच्ची ने अपने पिता की ओर इशारा कर स्थिति बताई बच्ची के पिता तब तक जमीन पर गिर गए थे और अर्धचेतन अवस्था में थे। हेड कांस्टेबल राघवेंद्र ने तुरंत मामला समझकर उन्हें सीपीआर देना शुरू की जिसके चलते कुछ ही सेकेंड में उनकी की सांसें चलने लगी और वे चेतन अवस्था में आने लगे और वे बेहोशी की हालत से बाहर आ गये।