गीता भवन में प्रख्यात मानस मंदाकिनी दीदी मां की रामकथा आज से


:: राम चरित मानस से सर्वोच्च सुख की प्राप्ति विषय पर उद्बोधन देंगी ::
इन्दौर । प्रख्यात मानस मर्मज्ञ ब्रह्मलीन श्रीराम किंकरजी के 100वें जन्म जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में गीता भवन पर बुधवार, 11 सितम्बर से 15 सितम्बर तक पांच दिवसीय श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ का दिव्य अनुष्ठान रामायण आश्रम श्रीधाम अयोध्या की प्रमुख मानस मंदाकिनी दीदी मां के मुखारविंद से आयोजित किया जा रहा है। रामकथा का शुभारंभ गीता भवन परिसर में अपरान्ह 4 बजे रामचरित मानस की शोभायात्रा के साथ होगा।
गीता भवन, एकल हरि सत्संग समिति एवं राधे सत्संग महिला मंडल सहित शहर के प्रमुख धार्मिक सामाजिक संगठनों के सहयोग से यह आयोजन होगा। इस दौरान दीदी मां राम चरित मानस से सर्वोच्च सुख की प्राप्ति जैसे दिलचस्प विषय पर प्रतिदिन सायं 5 से 7 बजे तक अपने प्रवचनों की अमृत वर्षा करेंगी। गीता भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष राम ऐरन, मंत्री रामविलास राठी एवं प्रेमचंद गोयल, मनोहर बाहेती, हरीश माहेश्वरी ने बताया कि गीता भवन में भक्तों की सुविधा के लिए समुचित प्रंबध किए गए हैं। सत्संग सभागृह में बैठक व्यवस्था के अलावा पेयजल, रोशनी, सुरक्षा आदि के प्रबंध भी किए गए हैं। दीदी मां आज गीता भवन पधार गई हैं।
:: जीवन परिचय ::
देश के जाने-माने राम कथाकार और पद्मभूषण अलंकरण से सम्मानित डॉ. श्रीराम किंकर की आध्यात्मिक उत्तराधिकारी दीदी मां का अध्यात्म के क्षेत्र में प्रवेश एक चमत्कारिक घटना है। वे विज्ञान की छात्रा रही और परमाणु विभाग में अनुसंधान कार्यो के लिए भारत सरकार की ओर से फैलोशिप के लिए भी उनका चयन हो गया था, लेकिन डॉ. राम किंकरजी के सान्निध्य में आकर वे अध्यात्म के क्षेत्र से जुड़ गई। माइक्रो बायोलॉजी में एम.एससी डिग्री को स्वर्ण पदक सहित प्राप्त करने वाली दीदी मां मंदाकिनी अब तक देश-विदेश में अनेक मंचों से श्रीराम कथामृत की वर्षा कर चुकी हैं। दीदी मां अब एक बार फिर गीता भवन के परिसर से मानस मंथन के दिव्य आयोजन में सान्निध्य प्रदान करेंगीं। इस दौरान गीता भवन सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों के श्रद्धालु इस अनुष्ठान का पूरी श्रद्धा के साथ रसपान करेंगे।