इन्दौर | 22 सितंबर को स्थानीय रवींद्र नाट्यगृह में अग्रसेन सेवा संगठन द्वारा आयोजित गीता दर्शन नाट्य मंचन का प्रथम निमंत्रण संगठन सदस्यों ने बड़ा गणपति मंदिर पहुंच भगवान श्री गणेश को दिया। बड़े गणपति को निमंत्रित करने संगठन संरक्षक राजेश-उषा बंसल, संस्थापक शीतल संजय तोड़ीवाला, प्रमुख संयोजक लीना-मनोज बंसल, प्रयोग शिराली गर्ग, राहुल-पूजा चूरीवाला, सुरेश- संध्या गुप्ता, गणपत- अनिता गोयल, संदीप-ऋतु गोयल, मेहुल- कोमल अग्रवाल, रानी अग्रवाल, ऋतु मित्तल सहित अनेक सदस्य पहुंचे थे।