गया, । बिहार के गया में पितृपक्ष मेला का शुभारंभ मंगलवार 17 सितंबर को किया गया। उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, मंत्री विजय कुमार चौधरी, मंत्री संतोष कुमार सुमन, पर्यावरण मंत्री डॉ प्रेम कुमार तथा सांसद अभय कुशवाहा ने दीप प्रज्वलित कर पितृपक्ष मेला का उद्घाटन किया। पितृपक्ष मेला के शुभारंभ के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पितृपक्ष मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर कई निर्देश दिए थे। पिंडदान की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई है जो आगामी 2 अक्टूबर तक चलेगी। मेला अवधि के दौरान यहां आने वाले तीर्थयात्रियों की सुविधा को लेकर सभी प्रकार की व्यवस्था की गई है। साथ ही पिंडवेदियों पर सुरक्षा आदि तमाम तरह की व्यवस्था की गई है। इस साल करीब 20 लाख तीर्थयात्रियों के आने की संभावना है।उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि अतिथि देव: भव: का भाव रखना है। गया में मेट्रो, एयरपोर्ट, रेलवे का चहुमुखी विकास किया जा रहा है। यह डबल इंजन का परिवर्तन है।राज्य के भूमि सुधार राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि आज 17 सितंबर को पीएम मोदी का जन्मदिन है और इसी दिन पितृपक्ष मेला शुरू हो रहा है। जबकि समाप्ति के दिन गांधी जयंती है। वन जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि रामशिला, प्रेतशिला,धर्मारण्य, मातंग व्यापी, सरस्वती पिंडवेदी पर जिला प्रशासन ने बेहतर व्यवस्था की है।