उद्यानिकी विभाग द्वारा किसानों के लिये आयोजित किया गया प्रशिक्षण कार्यक्रम

इन्दौर । उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग इन्दौर द्वारा राज्‍य पोषित योजना अंतर्गत एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण सह भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन शासकीय रोपणी फलबाग में आयोजित कराया गया, जिसमें इन्दौर जिले के 120 कृषक शामिल हुए।
कार्यक्रम में उद्यानिकी फसलों की आधुनिक खेती, रबी की फसलें एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी विशेष रूप से किसानों को दी गई। कृषि विज्ञान केन्द्र कस्तूरबाग्राम से आए वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. डी.के. मिश्रा द्वारा प्याज, लहसुन की बुआई से लेकर हार्वेस्टिंग तक किसानों को अच्छी उपज के बारे में बताते हुए लहसुन प्याज में लगने वाली बीमारी से निदान के बारे बताया गया। NHRDF के वरिष्ठ तकनीकी विशेषज्ञ ए.के. मिश्रा द्वारा अनुसंधान से निकली प्याज, लहसुन की किस्‍मों को विस्तारपूर्वक बताया गया। ड्रिप स्प्रिंकलर सिंचाई से फसलों की उत्पादकता बढ़ाने, फसलों में होने वाले रोगों की रोकथाम एवं फसलों के भंडारण के बारे में जानकारी दी गई। श्रीमति निधि पाठक द्वारा कृषकों के उत्पाद को सुखाने एवं सही समय पर विक्रय करने के संबंध में जानकारी दी गई। इन्दौर जिले के प्रगतिशील जैविक कृषक संतोष सोमतिया, रवि ठाकुर, लाखन गहलोत द्वारा कृषकों को जैविक खेती करने के लिए प्रेरित कर जैविक खेती की विधियां बताई गई। उप संचालक उद्यानिकी डी.एस.चौहान द्वारा अंत में आभार प्रकट किया गया। मंच का संचालन मनोज यादव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में इन्दौर, महू, सांवेर, देपालपुर के समस्त अधिकारीगण उपस्थित थे।