:: बेसमेंट में किया जा रहा था कार वाशिंग सेंटर का संचालन ::
इन्दौर । कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशानुसार इन्दौर में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिये विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। भवनों के बेसमेंट का उपयोग पार्किंग हेतु नहीं करते हुए व्यावसायिक रूप से करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। ऐसे व्यावसायिक संस्थानों को सील करने की भी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आज भिचोली मर्दाना स्थित एसजीएन टायर की बिल्डिंग में बेसमेंट का उपयोग व्यावसायिक रूप से करने पर बेसमेंट को सील किया गया। एसडीएम भिचोली सुश्री कल्याणी पाण्डे ने बताया कि एसजीएन टायर के बेसमेंट का उपयोग कार वॉश सेंटर के रूप में किया जा रहा था। बेसमेंट का उपयोग व्यावसायिक रूप से नहीं करने तथा बेसमेंट का उपयोग केवल पार्किंग हेतु करने के लिये पूर्व में नगर निगम द्वारा एसजीएन टायर को नोटिस भी जारी किया गया था। इसके बाद भी कार वॉश सेंटर का कार्य बंद नहीं किए जाने पर आज जिला प्रशासन एवं नगर निगम के अमले द्वारा कार्रवाई करते हुए भवन के बेसमेंट को सील किया गया। बताया कि इन्दौर में इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।