जम्मू कश्मीर चुनाव:वोट के लिए लगीं कतारें, 9 बजे तक हुआ साढ़े 11 प्रतिशत मतदान, पीएम मोदी-खड़गे की अपील

जम्मू । जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का आज अंतिम चरण का मतदान है। 9 बजे तक हुआ साढ़े 11 प्रतिशत मतदान हुआ है। आज 39.18 लाख से अधिक मतदाता 415 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। विधानसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में जम्मू-कश्मीर के सात जिलों के 40 विधानसभा क्षेत्र शामिल होंगे। इनमें कश्मीर संभाग में कुपवाड़ा, बारामूला और बांदीपोरा और जम्मू संभाग में जम्मू, उधमपुर, कठुआ और सांबा शामिल हैं। उत्तरी कश्मीर के बारामूला विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 25 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जबकि जम्मू जिले के अखनूर विधानसभा क्षेत्र में इस चरण के दौरान केवल तीन उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा।
पीएम नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के वोटरों को खास संदेश दिया है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में आज तीसरे और आखिरी दौर का मतदान है। सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे लोकतंत्र के उत्सव को सफल बनाने के लिए आगे आएं और अपना वोट जरूर डालें। मुझे विश्वास है कि पहली बार वोट देने जा रहे युवा साथियों के अलावा नारीशक्ति की मतदान में बढ़-चढ़कर भागीदारी होगी। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में वोटिंग जारी है। इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी अपना संदेश जारी किया है। एक्स पर लिखी पोस्ट में खरगे ने स्थानीय वोटरों से अपील की कि अपने उज्जवल भविष्य के लिए संवैधानिक अधिकारों का इस्तेमाल जरूर करें। तीसरे चरण की वोटिंग से पहले बाहु विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार विक्रम रंधावा ने बावे वाली माता महाकाली मंदिर में पूजा-पाठ किया। कांग्रेस ने यहां से तरणजी सिंह टोनी और पीडीपी ने वरिंदर सिंह को उम्मीदवार बनाया है। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने तीसरे चरण में मतदान किया। वोट डालने के बाद उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।