सितंबर में जीएसटी से केंद्र सरकार ने की रिकॉर्ड वसूली

खजाने में आए 1.73 लाख करोड़, पिछले साल की तुलना में 6.5फीसदी ज्यादा
नई दिल्ली । जीएसटी ने सितंबर 2024 में सरकार के खजाने में 1.73 लाख करोड़ रुपए की रिकॉर्ड वसूली की है। यह पिछले साल के मुकाबले 6.5फीसदी ज्यादा है, जब सितंबर 2023 में यह राशि 1.63 लाख करोड़ थी। हालांकि मासिक आधार पर यह संग्रह थोड़ा कम है, क्योंकि अगस्त 2024 में जीएसटी संग्रह 1.75 लाख करोड़ रुपए रहा था। सितंबर में घरेलू लेनदेन से सकल जीएसटी 5.9 फीसदी बढ़कर करीब 1.27 लाख करोड़ रुपए हो गया, जबकि वस्तुओं के आयात से राजस्व में 8फीसदी की बढ़ोरती हुई, जिससे कुल आय 45,390 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। साथ ही जीएसटी विभाग ने इस महीने 20,458 करोड़ रुपए के रिफंड जारी किए है, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 31 फीसदी ज्यादा हैं।
शुद्ध जीएसटी राजस्व, रिफंड की राशि को समायोजित करने के बाद, 1.53 लाख करोड़ रुपए रहा, जो एक साल पहले की तुलना में 3.9 फीसदी ज्यादा है। चालू वित्तीय वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) में कुल जीएसटी संग्रह 9.5 फीसदी बढ़कर 10.87 लाख करोड़ से ज्यादा हो गया है। जीएसटी संग्रह में यह बढ़ोतरी आर्थिक सुधार और व्यापार गतिविधियों में सुधार का संकेत है। विशेषज्ञों का मानना है कि त्योहारी सीजन के दौरान कर संग्रह में और वृद्धि की संभावना है।
पीडब्ल्यूसी इंडिया ने कहा कि दरों को युक्तिसंगत बनाने की प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए जीएसटी परिषद को इस पर ध्यान देना जरुरी है। वहीं, डेलॉयट इंडिया ने कहा कि जीएसटी राजस्व आर्थिक वृद्धि का एक महत्वपूर्ण संकेतक है, जिसे जीडीपी के आंकड़ों से जोड़ा जा सकता है। सलाहकार फर्म टैक्स कनेक्ट एडवाइजरी सर्विसेज के विवेक जालान ने उम्मीद जताई कि जीएसटी परिषद की अगली बैठक में राजस्व वृद्धि को लेकर कुछ महत्वपूर्ण उपाय किए जाएंगे।