इन्दौर | मूर्तिकार द्वारा बुर्के जैसी ड्रेस पहनी माता की मूर्ति बनाई जाने की खबर के बाद हिंदूवादी संगठन के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंच पुलिस से मूर्ति बनाने वाले मूर्तिकार और मूर्ति बनवाने वाले के खिलाफ कारवाई की बात कही। घटना खजराना थाना क्षेत्र की है। हिन्दूवादी नेताओं द्वारा सूचना के बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने जांच की तो इस तरह की बात नही मिली। लेकिन हिंदूवादी संगठनों के नेताओं ने माता की मूर्ति को पहनाई ड्रेस पर आपत्ति दर्ज कराते कारवाई की बात कही ।
मामले में पुलिस के अनुसार हिंदूवादी नेता लक्की रघुवंशी अपने साथियों के साथ थाने आए थे और उन्होंने खजराना क्षेत्र के एक बंगाली कारीगर पर बुर्के वाली माताजी बनाने को लेकर आरोप लगाया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तफ्तीश की तो बुर्के जैसी बात नही मिली। लेकिन पुलिस मूर्तिकार को थाने लेकर आ गई। पुलिस ने पूछताछ की तो जानकारी मिली कि वो मूर्तिकार भी हिंदू ही। वही जिस मूर्ति की ड्रेस पर विवाद हो रहा वह मूर्ति भी एक हिन्दू व्यक्ति लक्की चौहान निवासी मालवीय नगर ने ही बनवाई थी। पुलिस ने लक्की चौहान को भी थाने बुलाकर पूछताछ की है। फिलहाल पुलिस ने मामले में कारवाई को लेकर आपत्तिकर्ता से आवेदन ले लिया है।