भाजपा विधायक ने लौटाए गनर

बार संघ अध्यक्ष ने सरेराह मरे थे थप्पड़
थप्पड़ कांड के बाद अधिकारियों के प्रयास जारी
लखीमपुर-खीरी । भाजपा के सदर विधायक योगेश वर्मा ने सुरक्षा में तैनात किए गए दो गनर वापस कर दिए हैं। विधायक पर हुई मारपीट की घटना के बाद एसपी ने उनकी सुरक्षा बढ़ाते हुए दो अतिरिक्त गनर दिए थे, लेकिन मामले में कार्रवाई न होने से नाराज विधायक ने यह गनर लौटा दिए हैं। फिलहाल, पुलिस अधिकारी उन्हें मनाने के प्रयास में जुटे हुए हैं। विधायक ने मारपीट की घटना को लेकर पुलिस को तहरीर दी थी, लेकिन अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। इसके चलते विधायक नाराज हो गए और सुरक्षा गनर वापस कर दिए। उन्हें मनाने के लिए एएसपी पवन गौतम और सीओ सदर उनके आवास पहुंचे थे, लेकिन विधायक ने उनसे मिलने से इनकार कर दिया, जिससे अधिकारी बिना किसी समाधान के वापस लौट गए। घटना के बाद एसपी ने विधायक की सुरक्षा में दो अतिरिक्त गनर तैनात किए थे, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई न होने पर विधायक ने गनर लौटाते हुए नाराजगी जताई है। पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी अब भी स्थिति को संभालने के प्रयास में लगे हुए हैं।

क्या है पूरा मामला?
घटना अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के चुनाव से जुड़ी है। भाजपा विधायक योगेश वर्मा चुनाव स्थल पर पहुंचे थे, जहां बार संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह की पत्नी चुनावी मैदान में थीं। चुनाव में कथित धांधली और मत पत्रों में गड़बड़ी को लेकर विवाद हो गया। इसी दौरान विधायक और अवधेश सिंह के बीच कहासुनी बढ़ गई, जिसके बाद विधायक पर थप्पड़ों और लातों से हमला किया गया।