-मनी लॉड्रिंग मामले में 2022 से बंद रहे
नई दिल्ली । मनी लॉन्ड्रिंग केस में तिहाड़ जेल में 2022 से बंद रहे आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को राउज एवेन्यू कोर्ट से जमानत मिलने के बाद जेल से रिहा कर दिया गया है। जेल से बाहर आने के बाद जैन ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला, आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें और आप नेताओं को राजनीतिक रूप से दबाने की साजिश के तहत केस में फंसाया गया।
आप नेता जैन ने जेल में अपने अनुभव को साझा करते हुए दावा किया, कि मुझे महीनों तक एकांत कारावास में रखा गया था, और मेरी हालत इतनी खराब हो गई थी कि मैं लगभग मर ही गया था। उन्होंने आरोप लगाया, कि केंद्र सरकार का उद्देश्य उन्हें, मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर आप नेताओं को तोड़ना है।
जेल में घटा 40 किलो वजन
सत्येंद्र जैन ने जेल में अपनी कठिनाइयों का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ा है और इस कारण उनका 40 किलो तक वजन घट गया है। उन्होंने जेल के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर विशेष सुविधाएं दिए जाने का भी जिक्र करते हुए कहा कि, कथित तौर पर जो विशेष सुविधाएं मुझे दी जाने की बात कही गई, दरअसल जेल में सुविधाएं हर कैदी को दी जाती हैं।
उन्होंने कहा कि यह मामला पिछले 7 साल से चल रहा है और अभी तक कोई ठोस नतीजा नहीं निकला है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार कानूनी प्रक्रिया का इस्तेमाल केवल उन्हें और आप नेताओं को प्रताड़ित करने के लिए कर रही है।