शो ‘वसुधा‘ में मुख्य भूमिका निभा रहीं प्रिया ठाकुर ने अपनी शानदार एक्टिंग और खूबसूरत ट्रेडिशनल लुक से दर्शकों का दिल जीत लिया है। अपने किरदार में पूरी तरह उतरते हुए, प्रिया ने स्क्रीन पर जबर्दस्त ऊर्जा बिखेरी है। वो रंग-बिरंगी घाघरा-चोली पहनती हैं, जो न सिर्फ वसुधा को एक गांव की लड़की के रूप में बखूबी दर्शाता है, बल्कि शो की सांस्कृतिक सुंदरता को भी बढ़ाता है।प्रिया को वसुधा का किरदार निभाते हुए कुछ महीनों हो गए हैं, और अब वो इस किरदार और पहनावे से गहराई से जुड़ चुकी हैं। अपने सफर के बारे में बात करते हुए प्रिया ने बताया, ‘‘वर्कशॉप्स के दौरान हमने कई लुक्स आज़माए, लेकिन जैसे ही मैंने यह रंगीन घाघरा-चोली पहनी, हमें समझ में आ गया कि यही सही है। ये कपड़े मुझे वसुधा के किरदार में पूरी तरह से ढलने में मदद करते हैं। इन्हें रोज पहनने से न सिर्फ खुशी मिलती है, बल्कि ये मुझे सुंदर महसूस कराते हैं ।