इन्दौर । मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रबंध संचालक एस. कृष्ण चैतन्य ने गत दिवस इन्दौर मेट्रो प्रायोरिटी कॉरिडोर के निर्माण कार्यों की साप्ताहिक प्रगति पर समीक्षात्मक बैठक ली। बैठक में निर्माण कार्य प्रगति को गति देने के उद्देश्य से आयोजित बैठक में निर्माण के सिविल, सिस्टम, रोलिंग स्टॉक, ट्रेफिक, सिग्नल्लिंग आदि प्रमुख कार्यों से सीधे जुड़े अधिकारियों और कंसल्टेंट प्रतिनिधियों एवं कॉन्ट्रेक्टर्स के शीर्ष प्रतिनिधियों ने भाग लिया। प्रबंध संचालक द्वारा निर्देशित किया गया कि त्योहारों के मद्देनजर मेट्रो निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की गति धीमी न हो। निर्माण स्थल के आसपास अधिक सावधानी एवं सुरक्षा से कार्य करने के लिए निर्देशित किया। आमजन को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो। मेट्रो संचालन के लिए डिपो की अनिवार्यता पर प्रकाश डालते हुए प्रबंध संचालक ने आवश्यक निर्माण कार्यों में हुई प्रगति की भी जानकारी ली। इस माह आए नए रोलिंग स्टॉक की कपलिंग, टेस्टिंग इत्यादि कार्यों की भी जानकारी ली। मेट्रो स्टेशन के फसाड यानि बाहरी सुसज्जित होने वाले भाग की फिनिशिंग के लिये किये जा रहे कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।
प्रबंध संचालक चैतन्य ने मेट्रो परिचालन की शुरुआत करने तथा मानक एवं सुरक्षित जन परिवहन के रूप में स्थापित होने के मेट्रो परियोजना की CMRS जाँच के महत्वपूर्ण पहलुओं पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने इसके लिए तकनिकी तैयारी के साथ-साथ स्पीड टेस्ट, ड्राइंग, सिस्टम वर्क, ब्रिज हेल्थ आदि कार्यों के लिए तैयारी पूर्ण करने के निर्देश दिए। मेट्रो परिचालन शुरू होने वाले मार्ग की तैयारियों की समीक्षा के लिए आयोजित विशेष बैठक में स्टेशनों के कॉनकोर्स लेवल यानि मेट्रो सवारी से जुड़े व्यवस्था तथा सुविधा वाले स्थान को शीघ्र सक्रिय करने के विषय पर गहन चर्चा हुईं। स्टेशनों पर ट्रैन परिचालन के लिए विभिन्न प्रकार के विशेष कमरों यथा – इक्विपमेंट रूम, टिकट रूम, स्टोर आदि की जानकारी ली।
बैठक में मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रबंध संचालक एस. कृष्ण चैतन्य द्वारा गत दिवस सुपर प्रयोरिटी कोरिडोर एवं सम्पूर्ण प्रयोरिटी कोरिडोर पर चल रहे निर्माण कार्यों की इन्दौर मेट्रो कार्यालय मे सभी संबंधित विभागों, मेट्रो अधिकारियों, कंसल्टेंट व कान्ट्रैक्टर के साथ कार्यों की प्रगति संबंधित समीक्षा बैठक की गई।
प्रबंध संचालक के समीक्षा बैठक में वरिष्ठ अधिकारी शोभित टंडन, निदेशक (सिस्टम), अजय गुप्ता, निदेशक (प्रोजेक्ट्स), अजय कुमार महाप्रबंधक सिविल (भूमिगत), रणवीर सिंह राजपूत महाप्रबंधक (सिविल एलेवेट), राजीव कुमार गोयल महाप्रबंधक के साथ-साथ जनरल कंसल्टेंट और मेट्रो निर्माण संवेदकों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।