सलमान के पिता सलीन खान के बयान से नाराज बिश्नोई समाज, – बाप-बेटे का फूंका पुतला, जुते-चप्पलों से मारा

जोधपुर । सलमान खान द्वारा काले हिरण के शिकार का मामला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। अब बिश्नोई समाज की सलमान खान के प्रति नाराजगी बढ़ती जा रही है। जहां काले हिरण का शिकार हुआ था वहीं पर काले हिरण का स्मारक बनाया गया है। शुक्रवार को उसी स्मारक के सामने बिश्नोई समाज के लोगों द्वारा सलमान खान और उनके पिता सलीम खान के पुतले का दहन किया गया। इस दौरान बिश्नोई समाज का गुस्सा कुछ इस कदर देखने को मिला कि समाज के लोगों ने सलमान खान और सलीम खान के पुतले को जुते-चप्पलो से भी मारा। बता दें कि हाल ही में सलमान के पिता सलीम खान द्वारा दिए गए बयान के बाद से ही बिश्नोई समाज में गुस्सा देखने को मिल रहा है।
सलीम खान ने हिरण के शिकार से किया था इंकार
बिश्नोई समाज ने बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के पिता सलीम खान के बयान पर अपना विरोध जताते हुए या है। हिरण शिकार मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की। सलीम खान ने कुछ दिन पहले कहा था कि उनके बेटे ने हिरण का शिकार नहीं किया था। इस पर बिश्नोई समाज के लोगों ने विरोध प्रकट करते हुए उनका पुतला जलाया। लोगों का कहना था कि सलमान खान ने हिरण का शिकार नहीं किया, तो कोर्ट में जोधपुर के अलावा दिल्ली, मुंबई से क्यों वकील बुलाए गए। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल रहे।