निगम ने की चैराहों, रोटरियों, सेन्ट्रल वर्ज, डिवाडर आदि की सफाई, धुलाई एवं पेड़, पौधों की छटाईडिवाइडरों की पुताई भी कराई

भोपाल । नगर निगम, भोपाल द्वारा शहर की साफ-सफाई को उच्च स्तरीय बनाने हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में निगम के अमले ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नियमित साफ-सफाई के साथ ही सार्वजनिक मार्गों, चैराहों, रोटरियों, सेन्ट्रल वर्ज, डिवाइडर आदि पर विशेष अभियान के तहत साफ-सफाई एवं धुलाई कराई गई और पेड़-पौधों की कटिंग/ट्रिमिंग, गुड़ाई के साथ ही धुलाई भी कराई और डिवाइडर से लिटर पिकिंग व उन पर पेंटिंग का कार्य भी किया गया।
निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर निगम के अमले ने शासन के आदेश अनुसार शनिवार को शहर के समस्त 21 जोन क्षेत्रों में सेन्ट्रल वर्ज, डिवाइडर, चैराहों, रोटरियों आदि की सफाई हेतु विशेष अभियान चलाया। निगम के अमले ने होशंगाबाद रोड पर आर आर एल से मिसरोद, हुंडई शो रूम के सामने, करोद सब्जी मंडी, 80 फिट रोड सेन्ट्रल वर्ज सहित वार्ड क्र. 77 स्थित सेन्ट्रल वर्ज, पाॅलीटेक्निक चैराहा, व्हीआईपी रोड, कमला पार्क, भदभदा चैराहा से चैकी तक, आरिफ नगर से न्यू सब्जी मंडी ब्रिज तक, औरामाॅल से श्वेता काम्प्लेक्स तक, बंसल अस्पताल के सामने तथा नबी बाग से न्यू चैक होते हुए बैरसिया रोड स्थित लांबा खेड़ा तक सेन्ट्रल वर्ज, डिवाइडर, रोटरी आदि की सफाई की एवं इनमें लगे पेड़-पौधों की कटिंग, ट्रिमिंग की गई। निगम अमले ने उक्त सेन्ट्रल वर्ज, डिवाइडर, रोटरी एवं पेड़-पौधों की भी धुलाई की साथ ही जोन क्र. 12 के कार्यालय के सामने स्थित खुली भूमि से घास भी कटाने का कार्य भी किया।
अभियान के तहत निगम के अमले ने भोपाल मुख्य रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म नं. 01 की ओर डिवाइडर, माता मंदिर से न्यू मार्केट तक तथा आईएसबीटी के सामने स्थित मार्ग के डिवाइडरों पर सफाई, धुलाई उपरांत पेंटिंग भी कराई गई।