शहर में पहली बार सैकड़ों दीपों और पांच लाख के करेंसी नोटों से दमक उठा अन्नपूर्णा मंदिर –

:: छह दिवसीय दीपोत्सव पर्व में उमड़ रहा भक्तों का सैलाब – प्रतिदिन तीन बार हो रहा माताओं का श्रृंगार ::
इन्दौर । शहर के पश्चिम क्षेत्र स्थित प्रमुख आस्था केन्द्र अन्नपूर्णा मंदिर पर छह दिवसीय दीपोत्सव पर्व का शुभारंभ मंगलवार शाम से हो गया। बुधवार को मां गायत्री, मां अन्नपूर्णा एवं मां महाकाली का भक्तों द्वारा जमा कराए गए करीब 5 लाख के करेंसी नोटों से भव्य श्रृंगार किया गया। शहर में पहली बार करेंसी नोटों से भक्तों के आग्रह पर यह श्रृंगार किया गया है।
महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरि महाराज के सानिध्य में प्रमुख मंदिर में प्रमुख मंदिर में दीप प्रज्जवलन एवं छप्पन भोग समर्पण के साथ महोत्सव का शुभारंभ हुआ। स्वामी जयेन्द्रानंद गिरि ने बताया कि भक्तों द्वारा जमा कराए गए करेंसी नोटों से तीनों माताओं का मनोहारी श्रृंगार किया गया, जिनके दर्शनार्थ मंदिर पर भक्तों का सैलाब बना रहा। इन करेंसी नोटों में 500, 200, 100, 50, 20 और 10 के नोट भी शामिल हैं, जो भक्तों द्वारा मातारानी की बरकत प्राप्त करने के उद्देश्य से सौंपे गए हैं। श्रृंगार के बाद इन करेंसी नोटों को उनके धारकों को वापस लौटा दिया जाएगा। दीपोत्सव के उपलक्ष्य में समूचे मंदिर परिसर को 11 हजार मिट्टी के दीपों एवं रंगोली से भी श्रृंगारित किया गया है।
मंदिर के प्रवेश द्वार पर भी आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है। मंदिर आने वाले भक्तों की सुविधा के लिए मंदिर के पीछे निशुल्क वाहन पार्किंग, गोशाला, छाया, पेयजल, सुरक्षा, प्रसाद वितरण, रोशनी आदि के समुचित प्रबंध किए गए हे। आज भी मातारानी का आकर्षक पुष्प बंगला श्रृंगारित किया गया। यह सिलसिला 5 नवम्बर तक जारी रहेगा। आश्रम के न्यासी मंडल की ओर से श्याम सिंघल, सत्यनारायण शर्मा, सुनील गुप्ता, पवन सिंघानिया, टीकमचंद गर्ग, विष्णु बिंदल ने संध्या को आरती में भाग लिया।