विश्व विख्यात संत स्वामी मुकुंदानंद की दो नई पुस्तकों का लोकार्पण इन्दौर में होगा ; दो दिन मार्निंग वॉक पर भी रहेंगे –

:: जे.के. योग इन्दौर सेंटर के तत्वावधान में रवीन्द्र नाट्य गृह में 12 से 14 नवम्बर तक प्रतिदिन 5.30 से 8 बजे तक प्रवचन ::
इन्दौर । जगदगुरू कृपालु महाराज के शिष्य और प्रतिभा संपन्न प्रचारक स्वामी मुकुंदानंद अपने इन्दौर प्रवास के दौरान 12 से 14 नवम्बर तक रवीन्द्र नाट्य गृह में प्रतिदिन सायं 5.30 से 8 बजे तक अपने प्रवचनों की अमृत वर्षा तो करेंगे ही, 13 और 14 नवम्बर को डेली कालेज के आसपास खुले क्षेत्र में मार्निंग वॉक भी करेंगे। मार्निंग वॉक के दौरान शहर के प्रमुख प्रबुद्धजनों से सहज बातचीत एवं उनकी जिज्ञासाओं का समाधान भी करेंगे। स्वामी मुकंदानंद अपनी दो नई पुस्तकों का लोकार्पण भी इन्दौर में ही करेंगे।
जे.के. योग इन्दौर सेंटर के राजेन्द्र माहेश्वरी, जे.पी. फड़िया एवं महेश गुप्ता ने बताया कि स्वामी मुकुंदानंद सामान्यतः अक्टूबर से मार्च तक देश के पच्चीस शहरों में प्रवचन श्रृंखला का आयोजन करते हैं। शेष छह माह की अवधि में वे अमेरिका सहित विभिन्न देशों के शहरों में होने वाले कार्यक्रमों में मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होते हैं। अपने पिछले इन्दौर प्रवास (11-12 दिसम्बर) के बाद स्वामीजी ने दो नई पुस्तकें लिखी हैं, जिनका लोकार्पण इन्दौर में होगा। इन पुस्तकों के टाइटल ‘ नॉरिश योर सॉल ’ और ‘ स्प्रीचयुअल सीक्रेट फ्राम हिन्दुइज्म ‘ हैं, जिनमें संतों की जीवनी के अधार पर आध्यात्मिक उत्कृष्टता पर प्रभावी विचार व्यक्त किए गए हैं। स्वामीजी इसके पूर्व भी कई विषयों पर पुस्तकें लिख चुके हैं और वे सभी अमेजान पर बेस्ट सेलर पुस्तकों में शामिल हैं। इनमें ‘ सेवन माइंड सेट फॉर सक्सेस ’, ‘ सेवन डिवाइन लॉज, साइंस ऑफ माइंड मैनेजमेंट ‘ और ‘ द पावर ऑफ थाट्स’ तथा ‘ गोल्डन रूल्स फार लीविंग योर बेस्ट लाइफ ’ प्रमुख हैं। जे.के. योग केन्द्र के कार्यकर्ता शहर के खजराना गणेश मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर, नाथ मंदिर, विद्याधाम, अखंड धाम, रणजीत हनुमान एवं बड़ा गणपति तथा खंडवा रोड स्थित अखंड परम धाम सहित शहर के धर्मस्थलों पर जाकर भक्तों को स्वामी मुकुंदानंदजी के प्रवचनों को सुनने का न्यौता दे रहे हैं।
जे.के. योग केन्द्र के रमेश मिश्रा ने बताया कि अपने इन्दौर प्रवास में स्वामीजी 13-14 नवम्बर को सुबह मार्निंग वाक के लिए शहर के प्रबुद्धजनों एवं जे.के. योग केन्द्र से जुड़े लोगों के साथ डेली कालेज क्षेत्र में जाएंगे और इस दौरान उनसे सहज संवाद कर उनकी धार्मिक एवं आध्यात्मिक जिज्ञासाओं का समाधान भी करेंगे। रवीन्द्र नाट्य गृह में होने वाले प्रवचनों में वे आध्यात्मिक रहस्यों की उदाहरण के साथ व्याख्या कर सरल हिन्दी में समझाएंगे। हिन्दू विचारधारा के संदर्भ में भी उनके प्रवचन काफी शास्त्र सम्मत और व्यवहारिक होकर लोकप्रिय माने जाते हैं।