झांसी यूपी के झांसी जिले में लक्ष्मीबाई मेडीकल कॉलेज के बच्चा वार्ड में शुक्रवार देर रात आग लगने से 10 बच्चों की जिंदा जलकर और कुछ की दम घुटने में मौत हो गयी। जिलाधिकारी ने 10 बच्चों की मौत की पुष्टि की है। मुख्यमंत्री ने इस घटना पर गहरी नाराजगी जताते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर भेजा है। पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की गयी है। उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक भी घटनास्थल का दौरा करेंगे। प्राथमिक जानकारी के अनुसार मेडिकल वार्ड में कुल 54 बच्चे भर्ती थे। ज्यादातर बच्चों की उम्र एक दिन से लेकर एक माह तक है। आग कैसे लगी इसकी जांच के आदेश दिए गए है लेकिन प्रथम दृष्टया यह माना जा रहा कि यह आग शॉर्ट सर्किट से लगी है। घटना से मेडीकल कॉलेज में अफरा तफरी मची रही। लोग भीड़ में अपनों को तलाशते हुए नजर आए। वार्ड में फंसे जिन बच्चों को बाहर निकाला नहीं जा सका उन्हें खिड़कियों को तोड़कर बाहर निकाला जा रहा है। कई बालक गंभीर रूप से झुलसे भी है जिन्हें इलाज के लिए अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल पर चारों तरफ भीड़ जुटी थी और चीखपुकार मच रही थी। आग बुझाने के लिए दमकल की छह गाड़ियों को काम पर लगाया गया था।