मंदसौर में पिता ने जिंदा बेटी का क्यों कर दिया अंतिम संस्कार…………..जाने वजह

मंदसौर । मध्य प्रदेश के मंदसौर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पिता बेटी के भाग जाने और लव मैरिज से इतने नाराज हुए कि उन्होंने बेटी को मृत घोषित कर दिया। यही नहीं पिता और परिवारजनों ने बेटी का क्रियाकर्म तक कर समाज को भोज भी दिया। 12 नवंबर को पुलिस लड़की को ढूंढकर लाई, तब लड़की ने अपने प्रेमी के साथ रहने की इच्छा जाहिर की। इस बात से आहत पिता ने बेटी के नाम की शोक पत्रिका छपवाकर ऐसा कदम उठाया।
सीतामऊ तहसील के एक गांव में रहने वाले परिवार में 18 साल की बेटी ने अपने प्रेमी के साथ घर छोड़ दिया था। बेटी के इस कदम से दुखी परिवार ने बेटी को मृत मानकर सभी रस्में निभाईं। शनिवार को बेटी की गोरनी यानि क्रियाकर्म का कार्यक्रम भी रखा गया। इसमें धूप, पूजा और समाज भोज का आयोजन हुआ।
परिजनों ने बताया कि 12 नवंबर को पुलिस लड़की को ढूंढकर थाने ले आई थी। लड़के और लड़की दोनों के परिवारवालों को थाने बुलाया गया था। लड़की ने साफ तौर पर कहा कि वह बालिग है और अपनी मर्जी से लड़के के साथ गई थी। वह आगे भी लड़के के साथ रहना चाहती है।
बेटी के फैसले से नाराज परिवार ने बेटी को हमेशा के लिए त्यागने का फैसला किया। उन्होंने बेटी के नाम की शोक पत्रिका छपवाई और उसमें लिखा अत्यंत दुःख के साथ लिखने में आता है कि हमारी बेटी के 12 नवंबर को घर से भाग जाने पर गोरनी कार्यक्रम रखा गया है। यह शनिवार सुबह 9 बजे रहेगा। परिवार वालों ने बेटी की तस्वीर पर माला चढ़ाकर विधिवत अंतिम संस्कार किया। इस दौरान बेटी के मामा, मासाजी और भाई ने बताया कि अब बेटी हमारे लिए मर चुकी है।