सेंसेक्स 468 अंक टूटकर 77,110 पर, निफ्टी 23400 के नीचे
मुंबई । भारतीय शेयर गुरुवार को भारी गिरावट के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 468.17 अंक टूटकर 77,110.21 पर आ गया, निफ्टी 179.75 अंक गिरकर 23,338.75 पर कारोबार करते देखा गया। अदाणी एंटरप्राइजेज समेत अदाणी ग्रुप के कई शेयर गुरुवार को भारी नुकसान के साथ खुले और शुरुआती कारोबार में निचले सर्किट पर पहुंच गए। गौतम अदाणी के कथित अरबों डॉलर की रिश्वतखोरी-धोखाधड़ी स्किम में शामिल होने के आरोपों के बाद ग्रुप के शेयरों में यह गिरावट आई है। वहीं सेंसेक्स में लिस्टेड 30 कंपनियों में से अदाणी पोर्ट्स के शेयर में 10 प्रतिशत की गिरावट आई। इसकी मुख्य वजह उद्योगपति गौतम अदाणी पर अमेरिका में निवेशकों के साथ धोखाधड़ी का आरोप लगना रही। इसके अलावा भारतीय स्टेट बैंक, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी और टाटा मोटर्स के शेयर भी नुकसान में रहे। दूसरी तरफ इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और टेक महिंद्रा के शेयर में तेजी आई। बता दें कि अदाणी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट और विदेशी निवेशकों की लगातार जारी बिकवाली की वजह से शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। एशियाई बाजारों में कमजोर रुख से भी शुरुआती कारोबार में बाजार में गिरावट दर्ज की गई।