इन्दौर के युग पुरुष आश्रम में फिर एक बच्ची की मौत, पीएम रिपोर्ट का इंतजार

इन्दौर गत जुलाई-अगस्त में इन्दौर के युगपुरुष आश्रम में हुई 11 बच्चों की मौत के दर्दनाक घटनाक्रम के बाद आश्रम में आज फिर एक और बच्ची की मौत हो गई है, मृत बच्ची की उम्र 12 साल थी। मामले में बताया जा रहा हूं कि वह सुबह अपने बिस्तर पर मृत पाई गई। नर्मदापुरम की रहने वाली यह बच्ची दो साल पहले आश्रम में आई थी। बच्ची की मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की स्थिति का मूल्यांकन किया जा रहा है। आश्रम संचालिका अनिता शर्मा के अनुसार बच्ची बचपन से ही मानसिक रूप से दिव्यांग थी और उसे मिर्गी की बीमारी भी थी। बाल कल्याण समिति होशंगाबाद द्वारा 2022 में उसे आश्रम में लाया गया था। आश्रम संचालिका के अनुसार इंदौर जिला अस्पताल में उसका नियमित इलाज चल रहा था। शुक्रवार को उसकी हालत खराब होने पर उसे जिला अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। फिलहाल मल्हारगंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर बाल कल्याण समिति होशंगाबाद को सूचना दे दी और बच्ची के शव का पोस्टमॉर्टम करवाया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही बच्ची की मौत का सही कारण पता चल सकेगा।