शेयर बाजार में तेजी के साथ शुरुआत

सेंसेक्स 300 अंक तक चढ़ा, निफ्टी 24,500 के पार
मुंबई । वैश्विक बाजारों से मिलेजुले संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार बुधवार को भी तेजी का रुख कायम रखते हुए बढ़त के साथ खुले। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स करीब 190 अंक की बढ़त लेकर 81,036.22 पर खुला। इससे पहले मंगलवार को यह 80,845.75 के स्तर पर बंद हुआ था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी बढ़त में खुला और 24,500 के पास पहुंच गया। वहीं पिछले कारोबारी सत्र में बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 ने लगातार तीसरे दिन बढ़त हासिल की और हरे निशान में बंद हुए। सेंसेक्स 597.67 अंक बढ़कर 80,845.75 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 50 181.10 अंक बढ़कर 24,457.15 पर बंद हुआ। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार विदेशी निवेशकों ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 3,664.67 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। जबकि घरेलू निवेशकों ने 250.99 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इंडेक्स में हैवी वेटेज रखने वाले एच्डीएफसी बैंक और आईटी स्टॉक्स में खरीदारी से बाजार में उछाल देखने को मिल रहा है। साथ ही कई दिनों तक बिकवाली करने के बाद विदेशी निवेशकों की हालिया खरीदारी ने बाजार के सेंटीमेंट पर पॉजिटिव असर डाला है। सेंसेक्स की कंपनियों में एनटीपीसी, टेक महिंद्रा, आईटीसी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंफोसिस, लार्सन एंड टुब्रो, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी बैंक के शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अदानी पोर्ट्स और टाटा मोटर्स के शेयर में गिरावट देखने को मिल रही है।