:: पूरे शहर में चलाएंगे अभियान ::
इन्दौर । अग्रवाल समाज फाउंडेशन इन्दौर ने कड़ाके की सर्दी शुरू होते ही अपने संकल्प के अनुरूप गुरुवार को ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर के सामने, स्कीम 113 विजय नगर स्थित ओपन स्काय लर्निंग क्लासेस में पुरुषों, महिलाओ एवं बच्चों के लिए नए स्वेटर एवं गर्म कपड़ों का वितरण प्रारंभ कर दिया।
अभियान के संयोजक किशोर गोयल एवं संजय बांकड़ा ने बताया कि इस अभियान में अग्रवाल समाज महासंघ विजय नगर क्षेत्र, चंबल क्षेत्रीय अग्रवाल समाज, अग्रवाल मैत्री संघ, अग्र साथिया, अग्रश्री कपल्स ग्रुप, अग्रोहा विकास ट्रस्ट एवं अग्र समृद्धि क्लब शीतल नगर के सहयोग से पानी की टंकी के नीचे खुले मौसम में अपनी पढ़ाई करने वाले बच्चों एवं शिक्षकों के लिए यह सेवा कार्य किया गया। इस अवसर पर भाजपा नेता के.के. गोयल, अग्रवाल समाज के प्रकाश अग्रवाल, डी.एल. गोयल, अखंड धाम के हरि अग्रवाल, गोविंद मंगल, किशन गुप्ता, रमेश बंसल एवं अनुप अग्रवाल 420 पापड़वाले भी विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित थे। संयोजक किशोर गोयल के अनुसार इस अभियान के लिए समूचे शहर को सात क्षेत्रों में बांटा गया। इनमें विजयनगर क्षेत्र में आज यह सेवा प्रकल्प संपन्न हो चुका है। अब अगले दिनों में एयरपोर्ट, नवलखा, मालवा मिल, परदेशीपुरा, पीपल्याहाना और अन्नपूर्णा जैसे क्षेत्रों में रहने वाले जरूरतमंद महिला, पुरुष एवं बच्चों को गर्म कपड़ों का वितरण शुरू कर दिया जाएगा। पंचकुइया स्थित भूतेश्वर महादेव मंदिर के पीछे रविदास धर्मशाला पर शनिवार, 14 दिसंबर को सुबह 10 बजे क्षेत्र के जरूरत मंद लोगों को स्वेटर और गर्म कपड़ों का वितरण किया जाएगा।