एक विवाह ऐसा भी…
इन्दौर । अर्हम् विज्जा प्रणेता उपाध्याय प्रवीणऋषि महाराज के मार्गदर्शन में कल्याण मित्र टीम के द्वारा जिन शासन की प्रभावना करते हुए इन्दौर में ही नहीं बल्कि मध्यप्रदेश में पहली बार अर्हम गृहस्थ-धर्म दीक्षा संपन्न हुई। हवन अग्नि न जला कर वायु के जीवों की रक्षा करते हुए अष्ट मंगल एवं नवकार के साथ फेरे लेकर पाणीग्रहण संस्कार संपन्न हुआ। गुरुदेव के मुखारविंद से पांच अणुव्रत के साथ वर-वधु ने अर्हम् धारण किया।
त्रिलोकचंद जैन के सुपुत्र के इस विवाह में कन्यादान नहीं हुआ बल्कि कन्या प्रदान एवं बहु ग्रहण की विधि को कल्याण मित्र टीम द्वारा सम्पन्न कराया गया। आडंबर रहित सादगी के साथ यह अनुष्ठान धार रोड़ स्थित कीमती गार्डन में अर्हम विज्जा की कल्याण मित्र टीम – मधुलिका जैन, निकिता जैन, नीता जैन, लवीना जैन के द्वारा संपन्न किया गया। अर्हम् विज्जा की वाइस प्रेसिडेंट सुनीता छजलानी, शैलेष नीमजा, सुमतिलाल छजलानी और समाज के अन्य गणमान्य व्यक्ति इस विवाह में उपस्थित थे।