भगवान चंदा प्रभु का दो दिवसीय जन्म कल्याणक महोत्सव आज से

इन्दौर | श्री दिगंबर जैन तेरापंथी मंदिर, शक्कर बाजार, इंदौर में स्थापित अति प्राचीन एवं भारत वर्ष की सबसे बड़ी श्री चंद्रप्रभु भगवान की अतिशय कारी प्रतिमा के वार्षिक उत्सव, अभिषेक एवं मन्दिर शिखर पर ध्वजा परिवर्तन के दो दिवसीय कार्यक्रम का आज शुभारंभ हो रहा है। धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बुधवार 25 दिसंबर 2024 को प्रातः 8.00 बजे से संगीतमय श्री पार्श्वनाथ भगवान मंडल विधान पूजन एवं रात्रि में 8.30 से 10.00 तक संगीतमय श्री भक्तमार् पाठ का आयोजन होगा वहीं गुरुवार 26 दिसंबर 2024 को प्रातः 8 बजे से संगीतमय भगवान श्री चंदाप्रभु मंडल विधान पूजन पश्चात प्रात: 10.00 बजे से भगवान चंदाप्रभु का अभिषेक तत्पश्चात श्री मन्दिर जी के शिखर पर पचरंगी ध्वजा चढ़ाई जाएगी । धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू एवं ट्रस्ट अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने समंग्र समाज जन से आह्वान किया है कि कृपया सभी कार्यक्रमों में सपरिवार सम्मिलित होकर धर्मलाभ ले।