गौशाला तोड़ गायों को ले जा रहे निगम अमले के तरीके से आक्रोशित बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने आपत्ति जता निगम कर्मियों को पीटा की तोड़फोड़


इन्दौर | निगम रिमूवल अमले द्वारा गौशाला को तोड़कर गायों को गाड़ियों में भरकर ले जा रहे तरीके पर आपत्ति जताते बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उनका पहले तो विरोध किया परन्तु निगम अमले द्वारा अपने तरीके में परिवर्तन नहीं करने के चलते आक्रोशित बजरंग दल कार्यकर्ता उनसे भिड़ गये तथा उनकी पिटाई कर गाड़ियों में तोड़फोड कर दी। घटना राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार निगम अमले द्वारा राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में चल रही अतिक्रमण विरोधी कार्यवाही के दौरान वहां बनी गौशाला को तोड़ निगमकर्मी गौशाला की गायों को गाड़ियों में भरकर ले जा रहे थे। सूचना पर बजरंग दल के कार्यकर्ता वहां पहुंचे और उन्होंने गायों को ले जाने के तरीके पर निगम अधिकारियों को आपत्ति दर्ज कराते तरीके में परिवर्तन का कहा। बंजरग दल के कार्यकर्ताओं की इस आपत्ति का निगमकर्मियों ने विरोध किया तो दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। और मारपीट तथा तोड़फोड़ शुरू हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। मामले में निगम उपायुक्त लता अग्रवाल के अनुसार निगम अमले के साथ हुई मारपीट की घटना में निगम के तीन कर्मचारी घायल हुए हैं। फिलहाल उनको अस्पताल भिजवाया गया है। आगे की कार्रवाई के लिए निगम कमिश्नर से बात करके ही कोई कदम उठाया जाएगा। उधर बजरंग दल के कार्यकर्ता नगर निगम के हवा बंगला जोन कार्यालय पर एकत्रित हो प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं।