सलमान ने मनाया अपना बर्थडे, केक भांजी आयत के साथ मिलकर काटा

मुंबई । सलमान खान 27 दिसंबर 2024 को अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं। बर्थडे से पहले की शाम सलमान का जन्मदिन परिवार वालों ने साथ मिलकर सेलिब्रेट किया। हर साल की तरह इस बार भी सलमान ने अपना बर्थडे केक अपनी भांजी आयत के साथ मिलकर काटा है। बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ झलकियां सामने आई हैं। वहीं उनके बॉडीगार्ड शेरा ने उन्हें खास अंदाज में विश किया है।
सलमान के बर्थडे सेलिब्रेशन वाले वीडियो सामने आए हैं, जहां टेबल पर कई मल्टी लेयर्ड केक दिख रहे हैं। हालांकि, वीडियो में सलमान काफी सीरियस दिख रहे हैं और उनकी नजरें सामने खड़े लोगों की तरफ दिख रही है।
सलमान की प्री-बर्थडे नाइट की कई झलकियां सामने आई हैं, जिसमें उनके लंबे-चौड़े खानदान से तमाम लोग शामिल हुए। अब इस सेलिब्रेशन की इनसाइड तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं। सलमान के दोस्त साजिद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे बड़ा सा केक काटते दिख रहे हैं। वीडियो में जल्द ही सलमान केक के सामने से हट जाते हैं और उनके पीछे-पीछे शेरा चलते दिख रहे हैं। एक वीडियो में अरबाज खान अपनी पत्नी सुष्मिता खान के साथ आराम से घर पहुंचे। सुष्मिता ने सफेद टॉप और डेनिम जीन्स पहनी हुई थी। दोनों कार से उतरते हुए पापराज़ी के सामने आए। वहीं, सोहैल खान बेज शर्ट और डेनिम जीन्स में अकेले ही अरपिता खान के घर पहुंचे। दूसरी वीडियो में सलमान खान को भारी सुरक्षा घेरे के बीच अपनी कार से अरपिता खान के घर पहुंचते हुए देखा गया। सलमान खान कार में बैठे हुए पापराज़ी को हाथ हिलाते हुए घर के अंदर गए।