अजमेर में ख्वाजा के 813वें उर्स में चादर लेकर आए पाकिस्तान के जायरीन, मांगी दुआ
अजमेर । अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती गरीब नवाज के 813वें उर्स में शिरकत करने और पाकिस्तान सरकार की ओर से चादर पेश करने पाकिस्तान से आए 89 जायरीनों का एक दल दरगाह पहुंचा। ये जायरीन वाघा बॉर्डर से भारतीय सीमा में प्रवेश कर अजमेर पहुंचे हैं। दल के साथ पाकिस्तान एंबेसी के दो अधिकारी भी आए।
अजमेर रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर पाकिस्तान से आए जायरीनों ने ख्वाजा साहब की दरगाह में दुआ करने और उनकी शान में नात पढ़ी। एक जायरीन ने मेरे ख्वाजा पिया, दर पर बुलवा लिया नात पढ़ी और सभी ने हाथ उठाकर दुआ मांगी। इन जायरीनों ने खासतौर पर पाकिस्तान की मशहूर मिठाइयां और विशेष फूलों के गुलदस्ते ख्वाजा साहब के दरबार में पेश किया।
जायरीन ने कहा कि वे ख्वाजा साहब की दरगाह में दुआ करेंगे ताकि हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच अच्छे रिश्ते कायम हों और दोनों देश एक हो जाएं। एक जायरीन ने कहा कि माशाअल्लाह, दोनों देशों के रिश्ते बहुत अच्छे हैं और हम दुआ करेंगे कि यह और बेहतर हों। अजमेर जीआरपी के सीओ ने बताया कि पाकिस्तानी जायरीनों का जत्था अजमेर रेलवे स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचा। इन सभी को रिसीव कर सेंट्रल गर्ल्स स्कूल (अजमेर) भेजा गया, जहां इनकी ठहरने की व्यवस्था की गई थी।