सस्ते दामो में लाकर फुटकर में बेचकर कमाता था मोटा मुनाफा
भोपाल । राजधानी भोपाल की क्राइम ब्रांच टीम ने एक ऐसे गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो फुल्की का ठेला लगाने के साथ ही गांजा तस्करी कर रहा था। टीम ने आरोपी को उस समय दबोच लिया जब वह अपनी एक्टिवा से नशीला पदार्थ लेकर जा रहा था। क्राइम ब्रांच एडीसीपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि फरार आरोपियों , वारंटियो की तलाश में जुटी क्राइम ब्रांच टीम को को पैट्रोलिंग के दौरान एयरोसिटी रोड गांधी नगर पर रिलायंस पैट्रोल पंप के पास ब्रिज के नीचे एक सदिंग्ध युवक नजर आया जो एक्टिवा पर बैठा था। संदेह के आधार पर टीम ने घेराबंदी कर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। युवक ने कहा कि यह एक्टिवा उसी की है, और वह कैची छोला मंदिर क्षेत्र में रहने वाले कुणाल कुशवाह पिता जितेन्द्र (23) है। एक्टिवा की डिग्गी खुलवाकर तलाशी लेने पर उसमें टेप से लिपटे 3 पैकेट रखे मिले। चैक करने पर पता चला की उन पैकेट के अंदर साढ़े तीन किलो से अधिक गाँजा रखा था। आरोपी कुणाल से सख्ती से की गई पूछताछ में उसने खुलासा किया की वह सस्ते दामो में गांजा लाकर उसे फुटकर में बेचकर मोटा मुनाफा कमाता था। अधिकारियो ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी फुलकी का ठेला भी लगाता है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर नशीले पदार्थ सहित एक्टिवा भी जप्त की गई है। पुलिस आरोपी का अपराधिक रिकार्ड खंगालने के साथ ही गांजा लाने और उसे खपाने के संबध में पूछताछ कर रही है।