इन्दौर ऑल आइकॉनिक सीनियर सिटीजंस असोसिएशन (AISCA) के एक गेट टू गेदर कार्यक्रम का आयोजन निर्वाना ट्रीबो हॉल में किया गया। जिसमें इंदौर के विभिन्न क्षेत्रों से आए वरिष्ठ नागरिकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। इसमें समाज के प्रतिष्ठित लोग, उच्च पद से सेवानिवृत्त अधिकारी वर्ग, डॉक्टर्स, शिक्षक आदि शामिल थे। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती देवी की पूजा और वंदना के साथ की गई। इस अवसर पर AISCA की डायरेक्टर शकीला शेख ने संस्था के बारे में जानकारी देते संस्था के मूल उद्देश्य स्पष्ट किए। कार्यक्रम के दौरान ही संस्था की कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमे योगेंद्र पाराशर, प्रवीण व्यास, अनीता पंड्या, नरेंद्र ताम्बे, भेरूलाल पाटीदार, एडवोकेट रवि दूबे, डॉ. तेजेन्द्र शिंदे, राजेंद्र शर्मा, मितेश्वरी सोलंकी को किया गया। कार्यक्रम में आयोजित विभिन्न स्पर्धाओं एवं गेम्स मे इंदौर AISCA ब्यूटी क्वीन का खिताब दिव्या थापक ने जीता। अन्य जीतने वालो में डॉ. तेजेन्द्र, तोताराम महावर, हरिशंकर उपाध्याय, बसंत आदि नाम शामिल है। कार्यक्रम का आयोजन योगेन्द्र पाराशर एव मितेश्वरी सोलंकी के सहयोग से किया गया दिया। उपस्थित लोगो ने संस्था के कार्य की सराहना करते हर महीने इसी तरह के प्रोग्राम आयोजित करने की घोषणा के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।