महाकुंभ के शाही स्नान में डाकोर-इन्दौर खालसा के संतों ने भी लिया पुण्य लाभ

प्रयागराज/इन्दौर । प्रयागराज महाकुंभ में प्रथम शाही स्नान एवं मकर संक्रांति के संयोग में डाकोर-इन्दौर खालसा के महामंडलेश्वर महंत रामचरण दास महाराज, बाराभाई डांडिया के रामकिशनदास, राधे-राधे बाबा, मलूक पीठाधीश्वर राजेन्द्र दास महाराज, तेराभाई त्यागी ब्रजमोहनदास महाराज, श्रीराम प्रवेशदास महाराज, श्रीराम मंदिर खातीपुरा के महामंडलेश्वर रामगोपालदास महाराज ने भी अपने क्रमानुसार पूरे जोश एवं उत्साह के साथ सनातन धर्म का जयघोष करते हुए त्रिवेणी संगम में स्नान किया।
हंसदास मठ इन्दौर के महंत पवनदास महाराज ने बताया कि मंगलवार को शाही स्नान के क्रम में पहले क्रम पर दिगम्बर अखाड़ा की ओर से रामानंदाचार्य, द्वितीय क्रम में रामभद्राचार्य, तृतीय क्रम में टीला द्वाराचार्य मंगल पीठाधीश्वर माधवाचार्य महाराज ने अपने खालसा के महामंडलेश्वरों के साथ स्नान का पुण्य लाभ उठाया। इस मौके पर इन्दौर एवं मालवांचल के भी सैकड़ों श्रद्धालुओं ने स्नान एवं संतों के दर्शन-पूजन किए।