शाहरुख का फैन है सैफ का हमलावर, मन्नत की दीवार पर भी चढ़ चुका

मुंबई । अभिनेता सैफअली खान पर चाकू से हमला करने वाला आरोपी अभिनेता शाहरुख खान का जबरदस्त फैन है। सैफ पर हमला करने से पहले उसने शाहरुख खान के बंगले(मन्नत) की दीवार पर भी चढ़ चुका है। आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद इस वक्‍त मुंबई पुलिस की कस्‍टडी में है। पुलिस पूछताछ के दौरान उसने कहा कि वो सैफ अली खान पर हमला करने से पहले शाहरुख खान के घर भी पहुंचा था। उसने बताया कि वो शाहरुख खान का लंबे वक्‍त से बड़ा फैन रहा है।
पिछले दिनों इस तरह की खबरें सामने आई थी कि कोई शख्‍स शाहरुख खान के बंगले की दीवार पर चढ़ने का प्रयास कर रहा है। अब इस मामले में यह स्‍पष्‍ट हो गया कि यह शख्‍स बांग्‍लादेशी युवक ही था। मुंबई पुलिस सूत्रों के हवाले से खुलासा किया कि सैफ अली खान पर हमला बिना किसी प्‍लानिंग के किया गया था। उसने न्‍यू-ईयर की रात और और 1 जनवरी को बांद्रा और खार के हाई-प्रोफाइल इलाकों की रेकी की। पुलिस सूत्रों के मुताबिक उसके पास घर में सेंध लगाने के लिए पेचकस, हथौड़ा और ब्लेड जैसे उपकरण थे। सैफ अली खान पर जिस चाकू से हमला किया गया उसे ठाणे के रेस्टोरेंट से चुराया गया था। वारदात को अंजाम देने के बाद वो दादर जाने वाली ट्रेन पकड़ने से पहले कई घंटों तक बांद्रा-खार में रहा। तब तक उसे पता नहीं था कि उसने एक मशहूर अभिनेता को चाकू मार दिया है।
पुलिस के मुताबिक शरीफुल इस्लाम शहजाद बांग्‍लादेश से असम के रास्‍ते भारत में दाखिल हुआ था। इस काम के लिए उसने एजेंट को 10 हजार रुपये दिए थे। बाद में इस एजेंट की मदद से वो पहले कोलकाता और फिर मुंबई पहुंचा था। इस एजेंट ने ही उसे भारत में सिम खरीदने में मदद की थी। पुलिस के मुताबिक उसने वारदात को अंजाम देने के बाद वर्ली में एक कप चाय के लिए 6 रुपये का भुगतान करने के लिए ई-वॉलेट का इस्तेमाल किया था। उसका अंतिम स्थान ठाणे में एक लेबर कैंप में पाया गया था। हमने पाया कि उसने 18 जनवरी को भुर्जी पाव की एक प्लेट के लिए 60 रुपये का भुगतान भी किया था।