::प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने वरिष्ठ नेताओं के साथ किया सभा स्थल का निरीक्षण::
इन्दौर | अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर जय बापू-जय भीम-जय संविधान अभियान के तहत अभा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, सांसद श्रीमती प्रियंका गांधी, महासचिव मप्र प्रभारी जितेन्द्र सिंह, पूर्व मुख्यमंत्रीद्वय कमलनाथ एवं दिग्विजयसिंह सहित देश और प्रदेश के कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता 27 जनवरी को बाबा साहेब डॉ. भीम राव अंबेडकर की जन्मस्थली इंदौर के महू में पूर्वान्ह 11 बजे से आयोजित जय बापू-जय भीम-जय संविधान रैली में जुटेंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश के लाखों अंबेडकर के अनुयायियों और कांग्रेसजनों से महू में आयोजित जय बापू-जय भीम-जय संविधान रैली में पहुंचने की अपील की है। जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान के तहत् आयोजित सभा में 2 लाख से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता शामिल होंगे जिसको लेकर कांग्रेस युद्ध स्तर पर अपनी तैयारीयों को अंजाम दे रही है। महू वेटरनरी कॉलेज मैदान पर होने वाली आमसभा के लिए चल रही तैयारीयों का निरीक्षण करने मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी,राज्यसभा सांसद अशोक सिंह ,राष्ट्रीय सचिव संजय दत्त ,पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ,मिडिया विभाग अध्यक्ष मुकेश नायक, सत्यनारायण पटेल, विधायक विक्रांत भूरिया, के के मिश्रा,इंदौर संगठन प्रभारी रवि जोशी ,विपिन वानखेड़े ,अवनीश भार्गव, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव सभा स्थल का दौरा कर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा बनाए गई आवास, भोजन, ट्रांसपोर्ट, सत्कार, सहित विभिन्न समितियां से चर्चा की गई। कांग्रेस प्रवक्ता अमित चौरसिया के अनुसार पूरा आयोजन एसपीजी की सुरक्षा एवं निगरानी में होना है इसको लेकर सभा स्थल पर मंच पांडाल, माइक व्यवस्था, पार्किंग, पानी, हेलीपड, सुरक्षा व्यवस्था,मिडिया बॉक्स आदि विषयो पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सभा स्थल पर मिडिया से चर्चा करते हुए कहा कि इस महारैली की तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है। देश-प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेतागण, दो लाख से अधिक कार्यकर्ता, डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर के अनुयायी महू में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित संघ और पूरी भाजपा के खिलाफ अपनी आवाज को बुलंद कर संविधान की रक्षा और सम्मान का संकल्प लेंगे और भाजपा के तानाशाही नेताओं को नींद से जगाने का काम किया जायेगा।
पटवारी ने कहा कि अमित शाह ने संसद में खडे़ होकर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का जिस तरह अपमान किया वह निंदनीय और देश की 150 करोड़ जनता का, दलितों, शोषितों, आदिवासियों, पिछड़ा वर्ग और हर उस वर्ग का अपमान है, जो अंबेडकर जी को अपना भगवान मानती है, उन्हें पूजती है। कांग्रेस पार्टी संविधान की रक्षा के लिए संकल्पित है और अमित शाह को अंबेडकर जी के अपमान पर देश की जनता से माफी मांगनी होगी। इस दौरान सेवादल अध्यक्ष योगेश यादव, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव,मृणाल पंत,सच सलूजा,संतोष गौतम,प्रदेश प्रवक्ता अमित चौरसिया,जीतू ठाकुर,शक्ति सिंह गोयल, महू कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष पप्पू खान, संजय शर्मा (मामा ) सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।