इन्दौर में होंगे 3000 करोड़ रू. के विकास कार्य ; इनमें एक हजार करोड़ सिर्फ सड़कों पर खर्च होंगे –

:: मंत्री विजयवर्गीय व सिलावट की मौजूदगी में इन्दौर के विकास कार्यों को लेकर हुई बैठक ::
इन्दौर । नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय व जलसंसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट की मौजूदगी में गुरूवार को एआईसीटीएसएल के सभाकक्ष में इन्दौर के विकास कार्यों को लेकर बैठक हुई। बैठक में तीन हजार करोड़ के विकास कार्यों को लेकर सहमति बनी। इसमें एक हजार करोड़ शहर की सड़कों पर खर्च होंगे। बैठक में सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक रमेश मेंदोला, मधु वर्मा, गोलू शुक्ला, कलेक्टर आशीष सिंह, नगर निगम कमिश्नर श‍िवम वर्मा सहित स्थानीय जनप्रतिन‍िध‍ि व अन्य अध‍िकारी मौजूद थे।
बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा के दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि बैठक में विकास कार्यों को लेकर कई दिशा-निर्देशों दिए गए है। यह भी कहा गया है कि विकास कार्यों में कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए। सफाई में नंबर वन शहर अब इन्फ्रास्ट्रक्चर में भी नंबर वन बने, इस दिशा में काम किये जायेंगे। शहर के ट्रैफिक सुधार को लेकर भी चर्चा हुई। हालांकि मेट्रो के रूट बंगाली चौराहे के बाद किस तरह से होगा इस पर मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि उसकी बैठक बाद में होगी।
:: इस तरह होंगे तीन हजार करोड़ के काम ::
विजयवर्गीय ने बताया कि इन्दौर में अब तक सड़कों के करीब 500 करोड़ के टेंडर हो चुके हैं। भविष्य में 500 करोड़ की सड़कों की और प्लानिंग है। इस तरह एक हजार करोड़ की लागत से शहर में सड़कों के काम होंगे। इसी तरह एक हजार करोड़ से नमामी गंगे प्रोजेक्ट और एक हजार करोड़ का अमृत टू में ड्रेनेज व पानी का काम होगा। कई कामों की निविदाऍं बुलाई जा चुकी है।
:: मुख्यमंत्री से कराएंगे भूमिपूजन ::
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के हाथों इन्दौर में बनने वाली इन सड़कों का भूमिपूजन कराएंगे। उन्होंने कहा कि विकास काम तो हो लेकिन यह गुणवत्तापूर्ण वाला हो, इस बात पर भी विशेष ध्यान दिया जायेगा। इसके लिए नगर निगम को निर्देश दिए हैं। साथ ही जो सड़कें बने, वहां के ठेकेदार का नाम, जो सुपरविज़न करने वाले अध‍िकारी के नाम व नम्बर को दर्शाने वाले बोर्ड लगाए जायेंगे। हम गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करेंगे।
:: 12.40 लाख पौधे जीवित रहेंगे ::
मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि एसटीपी के पानी का उपयोग अच्छे से अच्छा हो, इसके लिए हमने 12 करोड़ रुपए की रेवती रेंज के लिए मंजूरी दी। रेवती रेंज में हम पानी ले जाएंगे। 12 लाख 40 हजार पौधों को जिंदा रखने के लिए। फिर अगले साल 51 लाख पौधे लगाने की प्लानिंग की है।
उमेश/पीएम/23 जनवरी 2025