इन्दौर | मंदिरों, भव्य धार्मिक पांडालों के साथ समय समय पर आयोजित भजन कीर्तन सत्संग कार्यक्रम सहित अन्य धार्मिक आयोजनों में सुनाई देने वाला और महात्मा गांधी का भी प्रिय भजन रघुपति राघव राजाराम, पतित पावन सीताराम इन वाहियात डीजे बजाने वालों के कारण पबों और क्लबों में जहां शराब शबाब के साथ धुएं के झल्ले उड़ा नशे का सेवन करती युवा पीढ़ी, आधुनिकता के नाम पर फूहड़ता का प्रदर्शन करते अपने घर परिवार के साथ समाज को भी शर्मसार करती रहती है, बजाया जा रहा है। यही नही यह वाहियात तथाकथित डीजे इसके विडियो भी अपने सोशल अकाउंट पर पोस्ट कर रहे हैं। हालांकि जानकारी लगने पर जवाबदार संगठन उनके विरोध में उठ खड़े हो रहे हैं। ऐसी ही एक वाहियात डीजे युवती के वीडियो की जानकारी लगते ही हिंदू संगठन ने अधिकारियों को ज्ञापन देकर डीजे युवती के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। हिन्दू संगठन कार्यकर्ताओं ने ऐसे कृत्य को आस्था से खिलवाड़ बताया है। हिंदू संगठन के कृष्णा वाघ और मान सिंह राजावत के अनुसार संगठन ने डीसीपी जोन 2 कार्यालय और विजय नगर थाने में शिकायत की है कि भोपाल की रहने वाली युवती वाही खान जो कि इन्दौर में रहकर यहां डी जे बजाने का काम करतीं ने विजय नगर इलाके के अपोलो बिल्डिंग स्थित रिवोल्यूशन क्लब में रघुपति राघव राजा राम भजन बजाया और इसका विडियो जिसमें वह खुद भी मटक रहीं हैं अपने सोशल अकाउंट पर पोस्ट किया। इंदौर में डीजे बजाने का काम कर रही भोपाल की यह लड़की शहर के अलग अलग क्लबों में डीजे बजाती रहतीं है। हिन्दू संगठन कार्यकर्ताओं का कहना है कि वाही खान का क्लब और पब में इस तरह हिन्दू भजन बजाना हिंदुओं के देवी देवताओं का अपमान है। हाल ही में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने धार्मिक नगरों में शराबबंदी का एलान किया है। मुख्यमंत्री सनातनियों और धार्मिकता को लेकर सख्त है लेकिन बावजूद इसके युवती डीजे ने अपनी मनमानी करते शराब और शबाब से भरे क्लब में एसा साउंड बजाया, जो हमारे और अहिल्या माता की नगरी ने लिए अपमानित कृत्य है। पुलिस ने उन्हें सात दिन में कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।