इन्दौर | स्थानीय रीगल तिराहे स्थित महावीर कीर्ति स्तंभ पर मानव सेवा के प्रकल्प के साथ 76 वां गणतंत्र दिवस दिगंबर जैन समाज इंदौर, महावीर ट्रस्ट एवं दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के संयुक्त तत्वाधान में मना एक दिव्यांग युवक संजीव राय को कृत्रिम पैर देकर मानव सेवा के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया। फेडरेशन के राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू ने बताया कि कार्यक्रम अतिथि जैन समाज की संरक्षिका श्रीमती पुष्पा कासलीवाल, फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश विनायका, आर के जैन राने का, महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल, महामंत्री बाहुबली पांड्या, सामाजिक संसद के अध्यक्ष राजकुमार पाटोदी थे।
कार्यक्रम की शुरुआत में सर्वप्रथम मंगलाचरण सोशल ग्रुप डायमंड की श्रीमती श्वेता जैन, स्वर्णा जैन, सदस्यों द्वारा प्रस्तुत किया गया। अपने उद्बोधन में राकेश विनायका ने कहा कि फेडरेशन वर्षों से मानव सेवा के कार्य कर रहा है । राजकुमार पटौदी ने 76 वे गणतंत्र दिवस पर सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की । महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल ने कहा कि महावीर ट्रस्ट करीब 50 वर्षों से मानव सेवा एवं परमार्थिक कार्यों में निरंतर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है महावीर ट्रस्ट द्वारा मेडिकल इक्विपमेंट बैंक का शुभारंभ किया गया है जिसमें सर्व समाज जन अपनी सेवाएं वस्तुएं सहयोग ट्रस्ट को प्रदान कर मानव सेवा कर सकते हैं ।
झंडा वंदन कार्यक्रम में महावीर ट्रस्ट के महामंत्री बाहुबली पांड्या, ट्रस्टी विजय काला, अशोक खासगीवाला, टी के वेद, प्रियदर्शी जैन, दिगंबर जैन समाज के कमलेश कासलीवाल, विमल अजमेरा, हंसमुख गांधी, कीर्ति पांड्या, , राजेंद्र सोनी, र संजय पपड़ीवाला, अतुल गोईल, आशीष जैन सूतवाला, संजय जैन अहिंसा, ऋषभ जैन, भूपेंद्र जैन, नरेंद्र जैन, श्रीमती कुसुम पांड्या आदि अनेक समाजजन उपस्थित थे ।
कार्यक्रम के आयोजक दिगंबर जैन सोशल ग्रुप डायमंड अध्यक्ष सुनील जैन, मंत्री सुदेश मोदी ने आभार व्यक्त तथा कार्यक्रम का संचालन रितेश पाटनी ने किया।