मुख्यमंत्री ने महू में अंबेडकर प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए –

:: गणतंत्र दिवस पर अम्बेडकर जन्मस्थली आना तीर्थ आने के बराबर : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
इन्दौर । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली डॉ. अम्बेडकर नगर महू पहुंचे। यहां उन्होंने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आज 26 जनवरी गणतंत्र दिवस हमारे लिये सबसे बड़ा त्यौहार है। बाबा साहेब के कारण ही हमारा गणतंत्र दुनिया में पहली बार जाना और पहचाना गया। बाबा साहेब की जन्मस्थली पंच तीर्थों में से एक प्रमुख स्थल है। आज गणतंत्र दिवस के शुभ दिन पर संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहेब की जन्मस्थली में आकर उन्हें प्रणाम करना सौभाग्य की बात है। यहाँ आना तीर्थ आने के बराबर है। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद सुश्री कविता पाटीदार और विधायक सुश्री उषा ठाकुर एवं अन्य जन प्रतिनिधि तथा वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे।