इन्दौर | पुलिस कर्मियों के लगातार बढ़ रहे मारपीट की घटनाओं के मामले में एक और मामला उस समय जुड़ गया जब चार युवक ट्रैफिक पुलिसकर्मी और सूबेदार को चेकिंग के दौरान सहयोग करने के बजाय खुद को हिंदूवादी नेता बताते हुए उनसे हील- हुज्जत करते हाथापाई करने लगे। पुलिस ने चारों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने और मारपीट का केस दर्ज कर लिया है। मामला छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र के मधुमिलन चौराहे स्थित चैकिंग पांइट का है जहां ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी अजय सिंह तोमर और सूबेदार काजिम हुसैन रिजवी चेकिंग कर रहे तभी उन्हें कार क्रमांक एमपी 09 C 9452 लहराती हुई तेज गति में आती दिखाई दी हुई आई। पुलिस ने कार को रोका और चेक किया तो पाया कि कार में मौजूद लोग शराब के नशे में थे। उनके द्वारा ब्रीथ एनालाइजर जांच के लिए कहने पर दोनों ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते तथा खुद को हिंदूवादी संगठन का नेता बताते हुए पुलिसकर्मियों से बहस करते धक्का-मुक्की और गाली-गलौज की। और अपने नाम नरेंद्र सिंह बघेल और अनिल बताएं ये दोनों भाई है। वायरलेस सेट से घटना की सूचना सूबेदार काजिम रिजवी ने थाने पर देते थाने से मदद मांगी जिसके बाद छोटी ग्वालटोली थाना पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर कार सवार चारों आरोपियों को पकड़ा और थाने भिजवाया। जहां ट्रैफिक पुलिसकर्मी अजय सिंह तोमर की शिकायत पर नरेंद्र सिंह बघेल, अनिल और दो अन्य के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा और मारपीट का मामला दर्ज किया गया।