अमेरिका आने का दिया निमंत्रण, फरवरी में मिल सकते हैं दोनों दोस्त
नई दिल्ली । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फोन कर पीएम मोदी को अमेरिका आने का निमंत्रण दिया है। पीएम नरेंद्र मोदी फरवरी में अमेरिका जा सकते हैं। व्हाइट हाउस से यह बुलावा आया है। ट्रंप ने इसके संकेत दिए हैं। अगर ऐसा होता है तो ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद पीएम मोदी दुनिया के पहले नेता होंगे, जो वाशिंगटन जाएंगे और ट्रंप ने मुलाकात करेंगे। ट्रंप ने यह भी बताया कि उन्होंने पीएम मोदी से इमिग्रेशन यानी आव्रजन जैसे गंभीर मुद्दे पर बात की।
डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि आज सुबह मेरी मोदी से लंबी बातचीत हुई। अगले महीने वह व्हाइट हाउस आ रहे हैं। शायद फरवरी में। ट्रंप ने कहा कि जब अवैध रूप से अमेरिका आए भारतीय प्रवासियों को वापस लेने की बात होगी तब पीएम मोदी सही फैसला लेंगे। एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि भारत अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे करीब 18,000 भारतीय प्रवासियों को वापस लेने के लिए तैयार हो गया है, जिसके बाद ट्रंप ने यह बात कही। हालांकि, अभी तक भारत की ओर से पीएम मोदी के दौरे पर मुहर नहीं लगी है।
भारत के विदेश मंत्री के साथ मुलाकात में ट्रंप के विदेश सचिव मार्को रुबियो ने अनियमित प्रवासन से संबंधित चिंताओं को दूर करने की इच्छा पर जोर दिया था। ट्रंप ने कहा है कि वह कुशल श्रमिकों के कानूनी प्रवासन के लिए तैयार हैं और भारत आईटी पेशवरों के अपने विशाल समूह के लिए जाना जाता है। राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप के पहले कार्यकाल में उनकी आखिरी विदेश यात्रा भारत की थी। ट्रंप और पीएम मोदी के बीच अच्छे मित्रवत संबंध हैं। दोनों ने सितंबर 2019 में ह्यूस्टन और फरवरी 2020 में अहमदाबाद में दो अलग-अलग रैलियों में हजारों लोगों को संबोधित किया था। नवंबर 2024 में ट्रंप की शानदार चुनावी जीत के बाद मोदी उनसे बात करने वाले विश्व के तीन शीर्ष नेताओं में शामिल थे।