खाटू श्याम मंदिर मालवीय नगर की रथयात्रा कल –

:: महाकाल की भस्म रमैया मंडली भी डमरू-झांझ की प्रस्तुति देगी ::
:: दिल्ली एवं कोलकाता से लाए 11 किस्म के फूलों से सज रहा श्याम बाबा का रथ, 4 को भजन संध्या ::
इन्दौर । एबी रोड़ मालवीय नगर स्थित खाटू श्याम मंदिर का 22वां वार्षिकोत्सव इस बार रविवार, 2 फरवरी को सुबह 9 बजे भव्य रथयात्रा के साथ धूमधाम से प्रारंभ होगा। उज्जैन महाकाल मंदिर की भस्म रमैया मंडली के 25 सदस्य एवं बड़नगर की ताशा पार्टी के भक्त भी डमरू और झांझ की प्रस्तुतियां देते हुए रथयात्रा में शामिल रहेंगे। मंगल कलशधारी महिलाएं, फूलों से श्रृंगारित श्याम बाबा का रथ और सैकड़ो श्याम भक्त बाबा की ध्वजा अपने हाथों में लेकर इस यात्रा में साथ चलेंगे। दिल्ली-कोलकाता से बुलवाए गए 5 क्विंटल फूलों से मंदिर एवं रथ का श्रृंगार शुरू कर दिया गया है।
खाटू श्याम सेवक समिति के तत्वावधान में मालवीय नगर स्थित खाटू श्याम मंदिर एवं वहां के सभी देवालयों और श्याम बाबा के रथ को पुष्पों से श्रृंगारित करने का काम शुक्रवार से शुरू कर दिया गया है। मंदिर के प्रमुख बाबा मदनलाल शर्मा के सानिध्य में समिति के अध्यक्ष रामकुमार अग्रवाल ने बताया कि दिल्ली एवं कोलकाता से आए रजनीगंधा, सेवंती, आर्केड, जरबरा, बिजली, कार्नेशन, जिप्सो, गुलाब, गेंदा एवं एंथोरियम सहित 11 किस्म के फूलों से श्याम बाबा के रथ एवं मंदिर में विराजे देवी-देवताओं का मनोहारी श्रृंगार शुक्रवार से प्रारंभ कर दिया गया है । एक दर्जन पुष्प सज्जाकार 2 फरवरी को सुबह 6 बजे तक श्रृंगार पूरा कर लेंगे। रविवार सुबह 9 बजे मंदिर परिसर से रथयात्रा प्रारंभ होकर नादिया नगर, अटल द्वार, पाटनीपुरा, भमोरी होते हुए पुनः मंदिर पहुंचेगी, जहां बाबा की महा आरती एवं प्रसाद वितरण के कार्यक्रम होंगे। सैकड़ों श्रद्धालु बाबा के रथ को अपने हाथों से खींचते हुए चलेंगे।
रथयात्रा में बाबा के श्रृंगारित रथ के साथ राम दरबार एवं बाबा श्याम की लीले घोड़े पर सवार मूर्ति, उज्जैन की भस्म रमैया मंडली, बड़नगर की ताशा पार्टी के संग मालवांचल के अनेक प्रमुख शहरों, कस्बों के श्याम प्रेमी परिवार भी श्याम ध्वजा लेकर चलेंगे। बैंड बाजों की सुर लहरियो एवं भजन तथा गरबा मंडलियों की स्वर लहरियों पर नाचते-गाते, झूमते श्रद्धालु इस बार भी पूरे जोश एवं उत्साह के साथ शामिल होंगे।
महोत्सव में 4 फरवरी को खजराना स्थित गणेश मंदिर परिसर में नवनिर्मित दौलतराम छावछारिया प्रवचन हॉल में सांय 5.15 बजे से कोलकाता के प्रमुख भजन गायक संजू शर्मा एवं इन्दौर के रवि शर्मा अपने मनोहरी भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। इस दौरान आकर्षक पावन ज्योत, 56 भोग, पुष्प-ईत्र की बौछार एवं मोर छड़ी के चमत्कार जैसे दृश्य आकर्षण एवं श्रद्धा के प्रमुख केंद्र होंगे। सांसद शंकर लालवानी मंत्रीद्वय कैलाश विजयवर्गीय एवं तुलसी सिलावट, समाजसेवी बालकिशन छावछरिया (बल्लू भैया), खजराना गणेश मंदिर के पुजारी पं. अशोक भट्ट भी अतिथि के रूप में शामिल रहेंगे।